फिर से आ रहा है कृष...

कृष 3 दीवाली पर रिलीज़ के लिए तैयार है. फ़िल्म से पहले देखिए फ़िल्म की कुछ तस्वीरें.

कृष 3
इमेज कैप्शन, 'कोई मिल गया' और 'कृष' के बाद अब ऋतिक और राकेश रोशन की जोड़ी ला रही है 'कृष 3'.
कृष 3
इमेज कैप्शन, ऋतिक रोशन और प्रियंका चोपड़ा 2006 में आई फिल्म 'कृष' में भी साथ थे. वैसे ये जोड़ी हाल ही में 'अग्निपथ' में भी नज़र आई.
कृष 3
इमेज कैप्शन, जैसा की तस्वीर देख कर ही पता चल जाता है 'कृष 3' एक सुपरहीरो फिल्म है.
कृष 3
इमेज कैप्शन, 'कृष 3' में ऋतिक रोशन का डबल रोले है. अगर एक जगह वो एक सुपरहीरो बने हैं तो दूसरी ओर वो कुछ इस तरह के किरदार में भी नज़र आएंगे.
कृष 3
इमेज कैप्शन, 'कृष 3' का संगीत दिया है राजेश रोशन ने. फ़िल्म 4 नवंबर को रिलीज़ हो रही है.
कृष 3
इमेज कैप्शन, पहली बार कंगना रनाउत एक ऐसे लुक में नज़र आएंगी. कंगना कहती हैं कि इस तरह के लुक में शूट करना आसान नहीं था. वो फ़िल्म में काया की भूमिका में हैं.
कृष 3
इमेज कैप्शन, जी, ये हैं विवेक ओबेरॉय. 'ग्रेंड मस्ती' की सफलता के बाद अब बारी है कृष 3 की. इस फ़िल्म में विवेक एक सुपर विलेन की भूमिका में हैं.
कृष 3
इमेज कैप्शन, ऋतिक रोशन की इस फ़िल्म का इंतज़ार उनके प्रशंसक बेसब्री से कर रहे हैं.
कृष 3
इमेज कैप्शन, 'कोई मिल गया' हो या फिर 'कृष 3' दोनों ही फ़िल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की. अब 'कृष 3' से भी बड़ी उम्मीदें लगाई जा रही है.