वीना मलिक ने चुपके से शादी रचाई

बेबाक अदाकारी के लिए मशहूर पाकिस्तानी अभिनेत्री वीना मलिक ने दुबई में एक पाकिस्तानी कारोबारी से शादी कर ली है.
इस शादी की पुष्टि ख़ुद उन्होंने माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर की है.
वीना ने अपने पति के साथ शादी की अंगुठियों वाली तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा है, "मुझे अपना सोलमेट यानी साथी मिल गया है, जो कि मेरा पार्टनर भी है और दोस्त भी."
पाकिस्तान के एक निजी टीवी चैनल से बात करते हुए वीना ने बताया कि शादी 25 दिसंबर को दुबई की एक अदालत में हुई और उनके पति असद बशीर ख़ान एक कारोबारी हैं और उनकी मां के दोस्त के बेटे हैं.
<link type="page"><caption> वीना मलिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/entertainment/2012/08/120802_veena_malik_playboy_vv.shtml" platform="highweb"/></link> का कहना था कि यह शादी दोनों परिवारों की मर्ज़ी से हुई है.
उन्होंने कहा कि इस मौके पर वो ख़ुद की 'दुनिया की सबसे भाग्यशाली' लड़की समझती हैं.
विवाद

<link type="page"><caption> वीना मलिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/pakistan/2012/07/120718_veena_malik_contro_akd.shtml" platform="highweb"/></link> का नाम इससे पहले पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद आसिफ़ और भारतीय अभिनेता अश्मित पटेल के साथ भी जोड़ा जाता रहा है.
वीना मलिक अपने कथित अफेयर के अलावा भारतीय फिल्मों और टीवी कार्यक्रमों में अपनी <link type="page"><caption> बेबाक अदाकारी</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/entertainment/2012/06/120629_veena_malik_pn.shtml" platform="highweb"/></link> और एक पत्रिका के लिए नग्न फोटो खिंचाने के लिए सुर्ख़ियों में रहीं.
दिसंबर 2011 में जब यह तस्वीर प्रकाशित हुईं तो वीना मलिक ने एक बयान जारी कर कहा था कि तस्वीर के साथ छेड़छाड़ कर उसे प्रकाशित किया गया है और उन्होंने ख़ुद ऐसी कोई तस्वीर नहीं खिंचाई.
इससे पहले 2010 में जब वो भारत के एक रियलिटी शो 'बिग बॉस' में शामिल हुईं तो पाकिस्तान में कई वर्गों में इसको लेकर नाराज़गी जताई गई.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












