शर्लिन चोपड़ा तो पोर्न स्टार हैं : वीना मलिक

पाकिस्तानी अभिनेत्री वीना मलिक को चर्चाओं में रहना ख़ूब आता है. हाल ही में मुंबई में उनके एक फ़ोटो शूट के दौरान उन्होंने ऐसा ही कुछ किया.
मीडिया से बातचीत के दौरान जब उनसे किसी ने पूछा कि वो कैसा महसूस करती हैं जब उनकी तुलना शर्लिन चोपड़ा से की जाती है.
इस पर वीना मलिक ने गुस्से और भड़कने के हाव-भाव दिखाते हुए, अपनी आंखों में अचरज का भाव लाते हुए कह डाला, "आप एक पोर्न स्टार की तुलना मुझसे कैसे कर सकते हो. शर्लिन और मुझ में क्या मेल."
वो कहती हैं, "यहां पहचान बनाने के लिए हर लड़की अलग रास्ता अख़्तियार करती है और मेरा रास्ता शर्लिन के रास्ते से बिलकुल जुदा है. बल्कि मेरा सफ़र बॉलीवुड की किसी अभिनेत्री जैसा नहीं है."
ने मशहूर मैग्ज़ीन 'प्लेबॉय' के लिए एक नग्न फ़ोटो शूट कराया था.
साल 2011 में एफ़एचएम नाम की एक पत्रिका में वीना का भी कुछ इसी तरह का फ़ोटो छपा था लेकिन <link type="page"><caption> वीना ने दावा </caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/pakistan/2011/12/111205_veena_court_ac.shtml" platform="highweb"/></link>किया था कि उनकी तस्वीर के साथ छेड़छाड़ की गई है और उन्होंने ऐसा कोई भी फ़ोटो शूट नहीं कराया.
'अंतरराष्ट्रीय शख़्सियत'
वीना मलिक ने यहां तक कह डाला कि उनकी चर्चा तो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होती है. वो कहती हैं, "मुझ पर तमाम अंतरराष्ट्रीय डॉक्यूमेंट्री बनती रहती हैं. एक पाकिस्तानी लड़की होने के बावजूद मैंने कैसे बॉलीवुड में अपना एक मुक़ाम बनाया, ये बात लोगों को हैरानी में डाल देती है. हाल ही में मुझ पर एक बहुत शानदार डच डॉक्यूमेंट्री बनी है. मैं इस सबसे बहुत ख़ुश हूं."
हाल ही में वीना मलिक की कन्नड में फ़िल्म सिल्क रिलीज़ हुई. ख़बरें थीं कि ये फ़िल्म हिंदी फ़िल्म 'द डर्टी पिक्चर' का रीमेक है लेकिन वीना इससे इनकार करती हैं.

वो कहती हैं, "सिल्क, एक अलग फ़िल्म है. ये कर्नाटक में बहुत अच्छी चल रही है. मेरी ये फ़िल्म नायिका प्रधान है."
'बिग बॉस' से हुई चर्चा
वीना, भारत में चर्चा में तब आई थीं जब दो साल पहले वो रिएलिटी टीवी शो 'बिग बॉस' में दिखी थीं. इस शो में उनके और अभिनेता अस्मित पटेल की नज़दीकियों की काफ़ी चर्चा भी हुई थी.
वीना मानती हैं कि बिग बॉस से उनके करियर को काफ़ी फ़ायदा हुआ.
वीना कहती हैं, "बिग बॉस में बिताया समय मेरे लिए ख़ासा यादगार रहा. अस्मित और मैं इस शो में काफ़ी दोस्ताना भी रहे और हमारे बीच ख़ूब लड़ाई झगड़े भी हुए."
वीना मलिक दावा करती हैं कि उनके पास इस वक़्त कई फ़िल्में हैं. जल्द ही उनकी हिंदी फ़िल्म 'मुंबई 125' रिलीज़ होने वाली है. इसके अलावा वो एक तेलुगू और एक पंजाबी फ़िल्म में भी काम कर रही हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)</bold>












