सलमान और संगीता: अब भी है याराना

इमेज स्रोत, AFP
सलमान ख़ान की अब भी है दोस्ती बरक़रार अपनी पुरानी गर्लफ़्रेंड संगीता बिजलानी से, शाहरुख़ ख़ान के क्यों निकल पड़े आंसू और नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी के 'बढ़ गए भाव'. पढ़िए ख़बरें मुंबई डायरी में.
90 के दशक में सलमान ख़ान और उनकी तत्कालीन गर्लफ़्रेंड संगीता बिजलानी की दोस्ती के चर्चे मीडिया की सुर्खियां हुआ करते थे. लेकिन जल्द ही ये रिश्ता टूट गया.
संगीता, सलमान की गर्लफ़्रेंड तो अब नहीं हैं लेकिन इऩ दोनों की दोस्ती अब भी बरक़रार है.
हाल ही में सलमान ने अपने घर पर कुछ दोस्तों को बुलाया और संगीता भी इस पार्टी में शामिल हुईं. संगीता, सलमान के परिवार वालों के साथ डिनर करके देर रात उनके घर से निकलीं.
इस पार्टी में फ़िल्म'जय हो' की हीरोइन डेज़ी शाह भी पहुंची थीं.
ग़ौरतलब है कि चैट शो'कॉफ़ी विद करण' में सलमान ख़ान ने संगीता बिजलानी के साथ अपने रिश्ते की बात खुलकर की थे और ये तक बताया था कि दोनों शादी करने के बिलकुल क़रीब पहुंच गए थे और शादी के कार्ड तक छप गए थे. लेकिन किन्हीं वजहों से ये रिश्ता नहीं हो पाया.
रो पड़े शाहरुख़ ख़ान

इमेज स्रोत, AFP
हाल ही में अपनी आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स पर बनी एक डॉक्यूमेंट्री के कुछ हिस्से देखकर शाहरुख़ ख़ान रो पड़े. जल्द ही इस डॉक्यूमेंट्री का प्रसारण एक चैनल पर होगा.
शाहरुख़ ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "मैं अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाया. मैं अपनी टीम के सदस्यों को धन्यवाद देता हूं. जब हमने आईपीएल का ख़िताब जीता था तब मेरे लिए बहुत बड़ा क्षण था."
शाहरुख़ ने ये भी बताया कि जब एक दफ़ा उनकी टीम लगातार नौ मैच हारी तो वो काफ़ी दुखी भी हुए थे लेकिन उन्होंने अपनी तक़लीफ़ ज़ाहिर नहीं होने दी.
वो बोले, "मैं जानता था कि हमारे खिलाड़ी जान-बूझकर तो हारे नहीं. सबने कोशिश की."
शाहरुख़ ख़ान की रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट और जूही चावला ने मिलकर साल 2008 में आईपीएल की कोलकाता नाइट राइडर्स टीम ख़रीदी थी. साल 2012 में इसने गौतम गंभीर की कप्तानी में आईपीएल का ख़िताब जीता था.
नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी के 'बढ़ गए भाव'

इमेज स्रोत, AFP
कई फ़िल्मों में अपने अभिनय के लिए समीक्षकों की वाहवाही हासिल करने के बाद अभिनेता नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी ने कथित तौर पर अपनी फ़ीस बढ़ा दी है. साथ ही उनकी पहली प्राथमिकता सोलो लीड वाली फ़िल्में हैं.
नवाज़ुद्दीन ने कम फ़ीस की वजह से 'बंगिस्तान' और 'भूतनाथ रिटर्न्स' जैसी फ़िल्मों के प्रस्ताव ठुकरा दिए हैं.
हाल ही में उनकी फ़िल्म 'मिस लवली' रिलीज़ हुई थी, जिसे समीक्षकों ने तो सराहा था लेकिन टिकट खिड़की पर फ़िल्म नाकामयाब हो गई थी.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं)</bold>












