शाहरुख़ को छोड़िए, जय हो पर ध्यान दीजिए: सलमान

इमेज स्रोत, AFP
सलमान ख़ान की फ़िल्म 'जय हो' शुक्रवार को रिलीज़ हो गई, और उससे ठीक एक दिन पहले ही शाहरुख़ ख़ान को अपनी फ़िल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' की शूटिंग करते समय चोट लग गई.
मुंबई में 'जय हो' के प्रमोशन पर सलमान ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, "शाहरुख़ को भी अभी चोटिल होना था. ख़ैर शुक्र है वो पूरी तरह से ठीक हैं."
उन्होंने कहा, "शाहरुख़ को लगी चोट गंभीर नहीं है. कोई उनका मानसिक संतुलन नहीं बिगड़ा है. इसलिए कृपया उन्हें छोड़िए और जय हो पर ध्यान दीजिए."
'जय हो', में सलमान के अलावा डेज़ी शाह, डैनी डेंग्ज़ोप्पा और तब्बू की भी मुख्य भूमिका है.
'नहीं करूंगा छोटी फ़िल्में'
सलमान ख़ान ने अपने करियर में 'फिर मिलेंगे' और 'मेरीगोल्ड' जैसी छोटे बजट की फ़िल्मों में भी काम किया है लेकिन अब वो ऐसा नहीं करेंगे.

इमेज स्रोत, PR
उन्होंने कहा, "छोटे बजट की फ़िल्मों को लोग टीवी पर या डीवीडी में देख लेते हैं. उन्हें देखने वो थिएटर में नहीं आते. इसलिए मैं ऐसी फ़िल्मों में अब काम नहीं करूंगा."
सलमान ने ये भी कहा कि उनके करियर में सब कुछ ठीक चल रहा है. फ़िल्में चल रही हैं. लोगों का प्यार मिल रहा है लेकिन अब भी कुछ है जिसे वो सुधारना चाहते हैं.
उन्होंने कहा, "बाक़ी तो ठीक है लेकिन मैं थोड़ा अपने डांस और एक्टिंग में सुधार लाना चाहता हूं."
उम्मीद
'जय हो' के निर्देशक सलमान ख़ान के छोटे भाई सोहैल ख़ान हैं. फ़िल्म व्यापार विशेषज्ञों को उम्मीद है कि फ़िल्म बॉक्स ऑफ़िस पर अच्छा प्रदर्शन करेगी क्योंकि सलमान के प्रशंसक लंबे समय से उनकी किसी फ़िल्म का इंतज़ार कर रहे हैं. साल 2013 में सलमान की एक भी फ़िल्म रिलीज़ नहीं हुई थी.
इससे पहले दिसंबर 2013 में आमिर ख़ान की फ़िल्म 'धूम-3' रिलीज़ हुई थी जिसने ज़बरदस्त कामयाबी हासिल की थी. लेकिन उसके बाद रिलीज़ हुईं फ़िल्में जैसे 'डेढ़ इश्क़िया' और 'यारियां' कुछ ख़ास नहीं कर पाई थीं.
ऐसे में सबकी उम्मीदें 'जय हो' पर टिकी हुई हैं.
(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












