शूटिंग के दौरान शाहरुख़ हुए चोटिल

इमेज स्रोत, Getty
अभिनेता शाहरुख़ ख़ान को मुंबई में उनकी फ़िल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' की शूटिंग के वक़्त चोट लग गई. एक सीन को फ़िल्माते वक़्त शाहरुख़ के सर पर चोट लग गई. उन्हें फ़ौरन नानावटी अस्तपाल ले जाया गया.
शाहरुख़ ख़ान के ऑफ़िस की ओर से जारी एक बयान मे कहा गया, "ये एक मामूली चोट थी. शाहरुख़ अब बिलकुल ठीक हैं. आप लोगों की शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद."
शाहरुख़ को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.
'हैप्पी न्यू ईयर' में शाहरुख़ के अलावा दीपिका पादुकोण, बमन ईरानी और अभिषेक बच्चन की भी मुख्य भूमिका है. फ़िल्म की निर्देशक फ़राह ख़ान हैं.
'मुझे कहा गया अरब आतंकवादी'

इमेज स्रोत, Getty
अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने पहली बार माना कि उन्हें अमरीका में ज़बरदस्त नस्लवादी हमले का सामना करना पड़ा था.
वॉल स्ट्रीट जर्नल को दिए इंटरव्यू में प्रियंका ने कहा कि साल 2013 में जब उन्होंने अमरीका में एनएफ़एल (नेशनल फ़ुटबॉल लीग) के एक मैच से पहले अपने सिंगल 'इन माय सिटी' पर परफ़ॉर्म किया था तो उसके बाद उन्हों ढेरों ट्वीट्स और मेल आए जिसमें उन पर कई आपत्तिजनक टिप्पणियां की गईं.
प्रियंका ने बताया, "मुझे ट्वीट्स में लोगों ने अरब आतंकवादी कहा. मुझे कहा कि तुम अमरीकन नहीं हो, तुम्हें क्या हक़ बनता है एनएफ़एल में परफ़ॉर्म करने का."
प्रियंका ने आगे कहा, "इस तरह की टिप्पणियां दो मायनों में आपत्तिजनक थीं. एक तो ये कि आप हर अरब व्यक्ति को आतंकवादी कैसे कह सकते हो. और दूसरी बात ये कि मेरा रंग आपसे अलग है तो क्या आप मुझे गाली दोगे."
प्रियंका ने हालांकि बेहद शांत रहकर सभी सवालों के जवाब दिए और कहा कि वो आलोचना करने वालों से घबराती नहीं बल्कि आपने काम से उन्हें जवाब देना चाहती हैं.
सलमान बेचेंगे चाय

इमेज स्रोत, AFP
एक चैनल पर जल्द ही प्रसारित होने वाले एक रियलिटी शो में सलमान ख़ान एक दिन के 'चाय वाला' की भूमिका में दिख सकते हैं. दरअसल शो की थीम होगी कि अगर कोई सेलेब्रिटी किसी ऐसे व्यक्ति की ज़िंदगी बदलना चाहे जो अभावों में अपनी बसर कर रहा है तो उसे क्या करना होगा.
सलमान इस शो के एक एपिसोड में नुक्कड़ पर चाय बेचते नज़र आएंगे और इससे होने वाली कमाई वो एक चाय बेचने वाले शख़्स को देंगे.
इस शो मे करण जौहर, हरभजन सिंह, मीका और वरुण धवन जैसे सितारे हिस्सा लेंगे और शो की होस्ट होंगी सोनाली बेंद्रे.
मोदी पर 4डी फ़िल्म

इमेज स्रोत, AP
गुजरात के मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के दावेदार नरेंद्र मोदी पर बननी वाली फ़िल्म 'नमो' 4डी में होगी.
ख़बरों के मुताबिक़ फ़िल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं परेश रावल, जो नरेंद्र मोदी का किरदार अदा करेंगे. फ़िल्म की शूटिंग 15 फ़रवरी से शुरू होगी और बाकी की स्टारकास्ट का पता जनवरी के अंत तक लग जाएगा.
फ़िल्म के निर्माता मितेश पटेल इसे 4डी में बनाने के लिए फ़िलहाल एक कोरियाई कंपनी से बात कर रहे हैं.
परेश रावल इससे पहले सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन पर बनी फ़िल्म 'सरदार' में भी मुख्य भूमिका निभा चुके हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












