किसी से भी रोमांस कर सकती हूं, यह मेरा काम है: प्रियंका

प्रियंका चोपड़ा

अभिनय और गायन में किस्मत आज़मा चुकी प्रियंका चोपड़ा अब एक फ़िल्म अवॉर्ड शो की मेजबानी करती दिखेंगी. वह इसे रणबीर कपूर के साथ मिलकर होस्ट करेंगी.

इसी सिलसिले में हुई एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में जब उनसे पूछा गया कि क्या शो की मेजबानी के लिए उन्हें नहीं लगता कि शाहरुख़ ख़ान के साथ उनकी जोड़ी बेहतर जमती. क्योंकि दोनों रोमांस करते हुए अच्छे लगते हैं.

इस पर प्रियंका ने जवाब दिया, "सिर्फ़ शाहरुख़ ख़ान की बात क्यों? मैं किसी के भी साथ रोमांस कर सकती हूं. यह मेरा काम है."

शाहरुख़ के साथ प्रियंका 'डॉन' और 'डॉन-2' जैसी फ़िल्मों में नज़र आ चुकी हैं. एक वक़्त मीडिया में दोनों के कथित रोमांस के चर्चे भी छाए रहे थे.शाहरुख़ के ज़िक्र पर भड़कीं प्रियंका

देर से पहुंचीं

इस कार्यक्रम में प्रियंका काफ़ी देरी से पहुंचीं और उन्होंने इसका दोष ट्रैफ़िक पर डाला.

प्रियंका चोपड़ा
इमेज कैप्शन, प्रियंका चोपड़ा, एक फ़िल्म अवॉर्ड शो की मेज़बानी करेंगीं.

उन्होंने कहा, "मैं जानबूझकर लेट नहीं आई. शूटिंग के बाद मैं ट्रैफ़िक में फंस गई. यह मेरे मूड पर तो निर्भर नहीं करता न. मैंने नए साल में प्रण लिया था कि कभी भी लेट नहीं होऊंगी, लेकिन ट्रैफ़िक ने मेरा प्रण तोड़ दिया."

अवॉर्ड शो की मेज़बानी के सवाल पर उन्होंने कहा, "मैं इसे लेकर रोमांचित तो हूं ही, लेकिन बहुत नर्वस भी हूं. मगर ज़िंदगी में मुश्किल काम न किए जाएं, तो फिर मज़ा ही क्या."

'रणबीर पर दबाव'

इससे पहले शाहरुख़ ख़ान, सैफ़ अली ख़ान, रणबीर कपूर और इमरान ख़ान जैसे सितारे इस तरह के शोज़ की मेजबानी कर चुके हैं.

प्रियंका ने कहा, "शाहरुख़, सैफ़, रणबीर वगैरह ने मानदंड बहुत ऊंचे कर दिए हैं. इसलिए इस दबाव को झेलना बहुत मुश्किल है. मेरे हिसाब से ज़्यादा दबाव रणबीर पर होगा लेकिन मैं कड़ी मेहनत कर रही हूं."

जब उनसे पूछा गया कि अगर उन्हें शो की मेजबानी करने का मौक़ा किसी अभिनेत्री के साथ मिले, तो वह किसे चुनेंगी तो प्रियंका ने विद्या बालन का नाम लिया. प्रियंका के मुताबिक़ विद्या बालन का सेंस ऑफ़ ह्यूमर कमाल का है.

साल की सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री वह किसे मानती हैं? यह पूछने पर प्रियंका ने कहा कि दीपिका पादुकोण ने रामलीला में ज़बरदस्त काम किया और वह इस इनाम की हक़दार हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>