शाहरुख़ के ज़िक्र पर भड़कीं प्रियंका

शाहरुख़ ख़ान, प्रियंका चोपड़ा

पत्रकारों के सवालों का जवाब शांति से देते हुए अचानक एक सवाल पर प्रियंका चोपड़ा भड़कीं और आख़िर कहाँ हैं आमिर ख़ान. आज मुंबई डायरी में.

प्रियंका चोपड़ा का गुस्सा

एक वक़्त था जब प्रियंका चोपड़ा हर जगह शाहरुख़ ख़ान की तारीफ़ करते नहीं थकतीं थीं और उन्हें अपना गुरू कहती थीं लेकिन अब वक़्त बदल गया है.

फ़िल्म 'ज़ंजीर' के प्रमोशन के दौरान जब प्रियंका से पूछा गया कि उनके सिगिंग करियर में शाहरुख़ ने उन्हें कितना प्रोत्साहन दिया तो प्रियंका हड़बड़ाते हुए बोलीं, "शाहरुख़ की बात कोई नहीं करेगा. मैं आपको कुछ लिखने का मौका नहीं देना चाहती."

शाहरुख़ खान के साथ प्रियंका ने 'डॉन' और 'डॉन-2' जैसी हिट फ़िल्में दी हैं. लेकिन अब वो उनके बारे में कोई बात ही नहीं करना चाहतीं.

गुमशुदा आमिर ख़ान की 'तलाश'

आमिर ख़ान
इमेज कैप्शन, 'धूम-3' की शूटिंग के बाद आमिर ख़ान छुट्टी मनाने चले गए हैं.

आमिर ख़ान बिना किसी को बताए इऩ दिनों छुट्टी पर चले गए हैं. फ़िल्म 'धूम 3' की शूटिंग से निपटने के बाद आमिर अकेले छुट्टी मनाने ऑस्ट्रेलिया चले गए.

इस छुट्टी पर कोई भी आमिर ख़ान से किसी भी तरह से कोई संपर्क नहीं कर सका. आमिर न अपने फ़ेसबुक और न ही अपने ट्विटर अकाउंट पर सक्रिय हैं.

जानकारों के मुताबिक़ आमिर के प्लान की जानकारी सिर्फ़ उनके प्रिय मित्र और 'धूम 3' के निर्माता आदित्य चोपड़ा और पत्नी किरण राव को ही है .

इस से पहले भी आमिर '3 इडियट्स' की रिलीज़ से पहले बिना किसी को बताए ग़ायब हो गए थे .

<italic>(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</italic>