मनाली से क्यों भागी प्रियंका चोपड़ा?

फ़िल्म की शूटिंग बीच में ही छोड़ मनाली से क्यों लौटी प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण की लंबी छुट्टी और सलमान ख़ान की मराठी सिनेमा में एंट्री. मनोरंजन जगत की हलचल आज मुंबई डायरी में.
मनाली से क्यों भागी प्रियंका चोपड़ा?
पिछले कुछ समय से अपने अंतर्राष्ट्रीय गानों 'इन माई सिटी' और 'एक्सॉटिक' को लेकर व्यस्त प्रियंका चोपड़ा अब अपनी अगली फ़िल्म की शूटिंग में लग गई हैं.
ओलंपिक कांस्य पदक विजेता बॉक्सर मेरी कॉम के जीवन पर आधारित फ़िल्म में प्रियंका मुख्य भूमिका में हैं.
हाल ही में इस फ़िल्म के कुछ हिस्सों की शूटिंग मनाली में चल रही थी. शूटिंग के दौरान प्रियंका चोपड़ा को किसी कीड़े के काटने से एलर्जी हो गई.
एलर्जी इतनी बढ़ गई कि प्रियंका ने मनाली में शूट करने से इनकार कर दिया और वो तुरंत मुंबई लौट आई.
वैसे जो सीन मनाली में शूट न हो सका उसे मुंबई के फिल्मिस्तान स्टूडियो में पूरा किया गया.
चली दीपिका छुट्टी मनाने

दीपिका पादुकोण के नाम एक लंबी छुट्टी तो बनती है. इस साल पहले तो 'ये जवानी है दीवानी' और फिर 'चेन्नई एक्सप्रेस' लगातार दो बड़ी हिट फ़िल्में दी हैं दीपिका ने.
जब इतनी मेहनत की है तो अब आराम तो बनता है.
अगले 15 दिनों के लिए दीपिका अपने परिवार के साथ यूरोप घूमने जा रही हैं. दीपिका ने ये छुट्टी अपने सभी बचे हुए प्रोजेक्ट को पूरा करने के बाद ली है.
वैसे इस छुट्टी पर भी दीपिका अपने साथ कुछ फ़िल्मों की स्क्रिप्ट लेकर गई हैं.
सलमान की मराठी फ़िल्म में एंट्री

हिंदी फ़िल्मों के दबंग ख़ान यानी सलमान ख़ान अब मराठी फ़िल्मों में एंट्री लेने वाले हैं.
अभिनेता रीतेश देशमुख के बैनर तले बनने वाली मराठी फ़िल्म 'लाइ भारी ' में सलमान नज़र आएंगे, हालंकि ये सिर्फ एक 'गेस्ट अपियरेंस' होगी.
रीतेश और सलमान की दोस्ती हैदराबाद में हुई जहां दोनों अपनी-अपनी फ़िल्मों की शूटिंग कर रहे थे.
इस बीच रितेश ने 'लाइ भारी' की कहानी सलमान को सुनाई और सलमान ने तुरंत इस फिल्म में एक सीन करने की हामी भर दी.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और<link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












