तो ये हैं 'धूम-3' के आमिर ख़ान

'धूम-3' के आमिर आए सबके सामने, सलमान ख़ान ने अपने लिए की एडवांस बुकिंग और नए आशियाने की तलाश में जुटे अक्षय कुमार. मनोरंजन जगत की हलचल आज मुंबई डायरी में.
धूम-3 का 'चोर'
लंबे इंतज़ार के बाद <link type="page"><caption> आमिर ख़ान</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/entertainment/2013/08/130808_aamir_khan_pkp.shtml" platform="highweb"/></link> की बहुप्रतीक्षित फ़िल्म 'धूम-3' का पोस्टर लोगों के सामने आ गया है. यू-ट्यूब पर फ़िल्म की निर्माता कंपनी यशराज बैनर ने फ़िल्म का मोशन पोस्टर जारी किया.
'धूम-3' इस साल के आख़िर में रिलीज़ होगी. आमिर के अलावा इसमें कटरीना कैफ़, अभिषेक बच्चन और उदय चोपड़ा की भी मुख्य भूमिका है. ये पहला मौक़ा है जब आमिर 'धूम' सीरीज़ की किसी फ़िल्म में काम कर रहे हैं.
आमिर का फ़िल्म में निगेटिव किरदार होगा. 'धूम' में जॉन अब्राहम और 'धूम-2' में ऋतिक रोशन ने निगेटिव किरदार निभाए थे. 'धूम-3' का निर्देशन विजय कृष्ण आचार्य कर रहे हैं.
सलमान ने बुक की ईद

सलमान ख़ान ने अपनी आने वाली फ़िल्म 'किक' के लिए अगले साल ईद की बुकिंग कर ली है. यानी फ़िल्म 'किक' साल 2014 के ईद पर 27 जुलाई को रिलीज़ होगी.
आमतौर पर सलमान की फ़िल्में ईद के मौक़े पर रिलीज़ होती आई हैं, लेकिन इस साल <link type="page"><caption> शाहरुख़ ख़ान</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/08/130809_shahrukh_khan_eid_pic_gallery_pkp.shtml" platform="highweb"/></link> की फ़िल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' इस मौके पर रिलीज़ हुई और रिकॉर्डतोड़ कामयाबी हासिल की.
'किक' से साजिद नाडियाडवाला पहली बार बतौर निर्देशक सामने आएंगे.
ईद पर इससे पहले सलमान की फ़िल्में 'वॉन्टेड', 'दबंग' और 'बॉडीगार्ड' रिलीज़ हो चुकी हैं जिन्होंने ज़बरदस्त कामयाबी पाई.
आशियाने की तलाश में अक्षय कुमार

अक्षय कुमार और उनकी पत्नी <link type="page"><caption> ट्विंकल खन्ना</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2013/08/130811_rajeshkhanna_statue_ra.shtml" platform="highweb"/></link> दुबई में अपने लिए एक घर की तलाश में हैं. अपनी फ़िल्म 'वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई-दोबारा' के प्रमोशन पर दुबई पहुंचे अक्षय ने वहां एक अख़बार से बातचीत में स्वीकारा कि वो दुबई में घर खरीदने की योजना बना रहे हैं.
दुबई में बॉलीवुड सितारों जैसे शाहरुख़ ख़ान, ऐश्वर्या राय बच्चन, शिल्पा शेट्टी और सोहैल ख़ान के पहले से ही घर हैं.
अक्षय की फ़िल्म 'वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई-दोबारा' 15 अगस्त को रिलीज़ हो रही है. इसमें सोनाक्षी सिन्हा और इमरान ख़ान की मुख्य भूमिका है.
<italic>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</italic>












