सलमान, कटरीना पर भारी सनी लियोनी

कैसे सनी लियोनी ने पछाड़ा सलमान ख़ान को, फ़िल्म आलोचकों से मिलने पहुंची चेन्नई एक्सप्रेस की टीम और शाहरुख़ ख़ान का घर किराए पर उपलब्ध. पेश है आज मनोरंजन जगत की सुर्खियां मुंबई डायरी में.
टॉप पर सनी लियोनी
सनी लियोनी की लोकप्रियता को टक्कर देने वाला फ़िलहाल कोई बॉलीवुड सितारा नज़र नहीं आ रहा है.
कम से कम इंटरनेट पर लोकप्रियता के मामले में तो ये कहा ही जा सकता है.
इस मामले में सनी, सलमान ख़ान, कटरीना कैफ़ और <link type="page"><caption> ऐश्वर्या राय बच्चन</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/entertainment/2010/10/101001_aishwarya.shtml" platform="highweb"/></link> जैसे सितारों से भी कहीं आगे हैं.

एक ऑनलाइन सर्वे के मुताबिक़ इस साल जून महीने में सनी को तक़रीबन साढ़े तीन करोड़ बार सर्च किया गया.
दूसरे नंबर पर रहीं कटरीना कैफ़, लेकिन वो आंकड़ों के हिसाब से सनी से बेहद पीछे रहीं. उन्हें 1.85 करोड़ दफ़ा सर्च किया गया.
तीसरे नंबर पर रहे बॉलीवुड के 'दबंग ख़ान' यानी सलमान ख़ान और करीना कपूर. जिन्हें क़रीब 1.14 करोड़ बार सर्च किया गया.
ऐश्वर्या राय बच्चन 92 लाख सर्च के साथ पांचवे नंबर पर रहीं.
किराए पर शाहरुख़ का घर
शाहरुख़ ख़ान का मौजूदा घर मन्नत जो बांद्रा इलाके में स्थित है, उनके प्रशंसकों के लिए आकर्षण का केंद्र है लेकिन उनका पहला घर इन दिनों किराए के लिए उपलब्ध है.
ये घर मुंबई के कार्टर रोड इलाके में है. तीन बेडरूम वाला ये फ़्लैट सी-फ़ेसिंग है. लेकिन इसे किराए पर लेने के लिए आपको बड़ी रकम ढीली करनी पड़ेगी.
सूत्रों के मुताबिक़ इसके लिए 15 लाख रुपए डिपॉजिट कराने होंगे और हर महीने का किराया होगा तीन लाख रुपए.
इतने पैसे देने के बाद भी आपको इस घर में रहने का सामान साथ ले जाना होगा क्योंकि ये एक 'अनफ़र्निश्ड' घर है.
जिस बिल्डिंग में ये फ़्लैट है उसमें रहने वालों के मुताबि़क़ शाहरुख़ ख़ान अपनी पहली फ़िल्म 'दीवाना' के हिट होने के बाद यहां शिफ्ट हुए थे.
कुछ साल यहां बिताने के बाद उन्होंने बांद्रा बैंडस्टैंड स्थित एक बंगला खरीदा जिसे बाद में उन्होंने मन्नत का नाम दिया.
चेन्नई एक्सप्रेस पर पहली प्रतिक्रिया

गुरुवार को मुंबई में मीडिया के लिए फ़िल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' के ख़ास शोज़ रखे गए .
जहां शाहरुख़ खान सहित दीपिका पादुकोण और निर्देशक रोहित शेट्टी फ़िल्म देखने वालों की प्रतिक्रिया जानने जा पहुंचे.
फ़िल्म के बाद 'चेन्नई एक्सप्रेस' की टीम ने सभी पत्रकारों से हाथ मिलाए और उन्हें फिल्म देखने के लिए धन्यवाद किया.
'चेन्नई एक्सप्रेस' शुक्रवार को ईद के मौके पर दुनिया भर में रिलीज़ हो रही है.
शाहरुख़ ख़ान ने ईद के मौक़े पर अपने घर मन्नत में एक पार्टी का भी आयोजन किया है जिसमें पत्रकारों को आमंत्रित किया है.
(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)












