रणबीर और कटरीना को दीपिका की नसीहत

दीपिका पादुकोण
इमेज कैप्शन, रणबीर-कटरीना की तस्वीरें लीक होने के मामले में दीपिका पादुकोण ने कहा कि सितारों को सावधान रहना चाहिए.

कौन है अपनी छवि बदलने को बेताब, किस अभिनेत्री ने दी सितारों को सावधान रहने की सलाह और रीमेक के सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए एक और पुरानी फ़िल्म के रीमेक की तैयारी. आज मुंबई डायरी में

दीपिका की राय: सावधान रहो

हाल ही में मीडिया में रणबीर कपूर और कटरीना कैफ़ की तस्वीरें लीक होने से कटरीना कैफ़ काफ़ी ख़फ़ा थीं और उन्होंने मीडिया के नाम एक खुला ख़त भी लिखा था जिसमें उन्होंने कहा था कि किसी की निजी ज़िंदगी में मीडिया को ताक-झांक नहीं करनी चाहिए.

लेकिन रणबीर की क़रीबी मित्र रह चुकी दीपिका पादुकोण इस मामले में बिलकुल अलग राय रखती हैं.

बीबीसी से इस बारे में बात करते हुए दीपिका ने कहा, "मुझे लगता है कि अगर आप स्टार हों, पब्लिक फ़िगर हो तो आपके साथ ये सब बातें तो होंगी ही. आपको और सावधान रहना चाहिए."

रणबीर कपूर और कटरीना कैफ़
इमेज कैप्शन, कुछ दिनों पहले रणबीर कपूर और कटरीना कैफ़ की छुट्टियां मनाते हुए तस्वीरें इंटरनेट पर लीक हो गई थीं.

कटरीना कैफ़ के मीडिया पर लगाए आरोपों के बारे में दीपिका ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि इसके लिए किसी को दोषी ठहराया जाना चाहिए. मेरे साथ तो ऐसा आज तक नहीं हुआ."

कुछ दिनों पहले ही रणबीर कपूर और कटरीना कैफ़ की समुद्र तट के किनारे छुट्टियां मनाते हुए कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर लीक हुई थीं.

पूनम पांडे का देसी अवतार ?

अपनी पहली फिल्म 'नशा' में एक सेक्सी टीचर का रोल निभाने के बाद अब पूनम पांडे कुछ देसी करना चाहती हैं .

ख़बरों के मुताबिक़ पूनम पांडे को ऐसी कुछ फ़िल्मों के प्रस्ताव आ रहे हैं जिसमें उन्हें बिलकुल भारतीय अंदाज़ में पेश किया जाएगा.

पूनम पांडे
इमेज कैप्शन, पूनम पांडे की पहली फ़िल्म 'नशा' बॉक्स ऑफ़िस पर कुछ कमाल नहीं कर पाई.

इन फ़िल्मों में पूनम को साड़ी में भी पेश किया जा सकता है. अब साड़ी में वो अपने प्रशंसकों को कितना भाएंगी वो तो तब पता चलेगा जब पूनम अपने ट्विटर पर कुछ साड़ी वाली तस्वीरें डालेंगी.

इमरान का 'दिल है कि मानता नहीं'

रीमेक फ़िल्मों के सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए एक और फ़िल्म के रीमेक की तैयारियां चल रही है.

ये फ़िल्म है 90 के दशक में रिलीज़ हुई आमिर ख़ान और पूजा भट्ट की सुपरहिट फ़िल्म 'दिल है कि मानता नहीं'.

इसका रीमेक महेश भट्ट और टी-सीरीज़ के भूषण कुमार मिलकर बनाएंगे.

आमिर ख़ान वाला किरदार इमरान हाशमी निभाएंगे. लेकिन फ़िल्म की अभिनेत्री कौन होगी इस पर संशय बना हुआ है.

ख़बरों के मुताबिक़ महेश भट्ट चाहते हैं कि ओरिजनल फ़िल्म में पूजा भट्ट ने जो किरदार निभाया था वो रीमेक में उनकी छोटी बेटी यानी पूजा की बहन <link type="page"><caption> आलिया भट्ट</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/entertainment/2012/09/120906_aaliyabhatt_dk.shtml" platform="highweb"/></link> निभाएं, जबकि भूषण कुमार चाहते हैं कि 'आशिक़ी-2' में काम कर चुकी अभिनेत्री <itemMeta>hindi/entertainment/2013/04/130411_shradha_shakti_dk</itemMeta> को ये रोल दिया जाय.

(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)