शाहरुख़-दीपिका की 'चेन्नई एक्सप्रेस'

मुंबई में चेन्नई एक्सप्रेस के म्यूज़िक लॉन्च पर शाहरुख़ ख़ान और दीपिका पादुकोण सहित निर्देशक रोहित शेट्टी भी पहुँचे.

रोहित शेट्टी, शाहरुख़ ख़ान और दीपिका पादुकोण
इमेज कैप्शन, मुंबई में फ़िल्म चेन्नई एक्सप्रेस के म्यूज़िक लॉन्च पर फ़िल्म के निर्देशक रोहित शेट्टी, शाहरुख़ ख़ान और दीपिका पादुकोण. शाहरुख़, इस फ़िल्म के निर्माता भी हैं.
शाहरुख़ ख़ान और दीपिका पादुकोण
इमेज कैप्शन, इस मौके पर शाहरुख़ अपने को रोक ना पाए और स्टेज पर डांस करने लगे. 'चेन्नई एक्सप्रेस' 8 अगस्त को ईद के मौके पर रिलीज़ हो रही है.
शाहरुख़ ख़ान
इमेज कैप्शन, डांसर्स के ग्रुप के साथ नाचते शाहरुख़ ख़ान. ये फ़िल्म दक्षिण भारतीय पृष्ठभूमि पर आधारित है.
चेन्नई एक्सप्रेस का म्यूज़िक लॉन्च
इमेज कैप्शन, मुंबई में हुए इस म्यूज़िक लॉन्च समारोह के लिए शाहरुख़ ने भव्य तैयारियां की थीं और स्टेज को बिलकुल फिल्म के सेट की तरह का लुक दिया गया था.
शाहरुख़ ख़ान और दीपिका पादुकोण
इमेज कैप्शन, कुछ फ़ुरसत पाते ही दीपिका से गुफ़्तगू करते शाहरुख़ ख़ान. ये शाहरुख़ और दीपिका की साथ में दूसरी फ़िल्म होगी. दीपिका ने अपने करियर का आगाज़ शाहरुख़ की ही फिल्म 'ओम शांति ओम' से किया था.
दीपिका पादुकोण, शाहरुख खान, प्रियामणि
इमेज कैप्शन, दीपिका पादुकोण, शाहरुख़ ख़ान और प्रियामणि. म्यूज़िक लॉन्च में शाहरुख़ ख़ान से जब उनके 'तीसरी बार पिता' बनने पर एक पत्रकार ने प्रतिक्रिया जाननी चाही तो वह एकबारगी अपना आपा भी खो बैठे.
शाहरुख़ ख़ान और प्रियामणि
इमेज कैप्शन, प्रियामणि के साथ शाहरुख़ ख़ान. प्रियामणि, दक्षिण भारतीय फ़िल्मों की अभिनेत्री हैं. उन्होंने 'चेन्नई एक्सप्रेस' में एक गाने पर डांस किया है.