क्या चल रहा है रणबीर-कटरीना के 'बीच'

पहले यूरोप मे रॉक कॉन्सर्ट , फिर स्पेन में बीच पर वक़्त साथ बिताने की ख़बरें और अब श्रीलंका में दोनों का साथ होना.
रणबीर कपूर और इन दिनों फोटोग्राफर्स के निशाने पर हैं. जब ये दोनों साथ दिखते हैं, ख़बर बन जाती है.
जल्द ही एक फिल्मी पत्रिका में रणबीर औरकटरीना की समुद्र तट पर छुट्टियां मनाते हुए तस्वीरें छपने वाली हैं जो इंटरनेट पर पहले से ही लीक हो गई हैं.
इन तस्वीरों में दोनों के बीच की अंतरंगता साफ देखी जा सकती है. रणबीर, सिर्फ बरमूडा पहने हुए हैं, जबकि कटरीना बड़े बेतकल्लुफ अंदाज़ में टू पीस बिकीनी में रणबीर के साथ नज़र आ रही हैं.
फ़िलहाल दोनों के श्रीलंका में साथ में होने की ख़बरें हैं, जहां रणबीर अनुराग कश्यप की फिल्म 'बॉम्बे वेलवेट' की शूटिंग कर रहे हैं
ठंडी हो रही है 'कॉफी'
करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण के अगले संस्करण के आने की लंबे समय से बातें हो रही हैं लेकिन करण के पास इसकी शूटिंग के लिए वक़्त ही नहीं है.
वो डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' के जज हैं. साथ ही अनुराग कश्यप की फिल्म में खलनायक का किरदार भी निभा रहे हैं. इस वजह से वो कॉफी विद करण के चौथे संस्करण की शूटिंग इस साल के अंत तक ही शुरू कर पाएंगे.
मल्लिका ढूंढ़ रही हैं दूल्हा

जब टीवी के छोटे पर्दे पर अमिताभ बच्चन 'कौन बनेगा करोड़पति' और सलमान ख़ान 'बिग बॉस' लेकर आएंगे तो उसी वक़्त मल्लिका शेरावत भी अपने लिए टीवी पर 'दूल्हा' ढूढेंगी.
अप्रैल में अमरीकी रियलिटी शो 'द बैचलरेट' का भारतीय संस्करण बनाने का ऐलान किया गया था.
शो के निर्माताओं ने इसके लिए मल्लिका को साइन किया है. ख़बरों के मुताबिक मल्लिका अगस्त में इस शो की शूटिंग शुरू करेंगी.
इससे पहले राखी सावंत और राहुल महाजन 'अपने हमसफ़र की तलाश' में टीवी रियलिटी शो कर चुके हैं.
(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक पन्ने</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












