करण जौहर बनेंगे खलनायक

करण जौहर
इमेज कैप्शन, करण जौहर फिल्म 'बॉम्बे वैल्वेट' में खलनायक के तौर पर नज़र आएंगे.

मशहूर निर्माता निर्देशक करण जौहर को आपने कई पुरस्कार समारोहों की मेज़बानी करते देखा होगा.

टीवी पर वो अपने चैट शो 'कॉफ़ी विद करन' में भी कई फ़िल्मी सितारों से सवाल जवाब करते नज़र आए.

कुछ फ़िल्मों में भी आपने उन्हें छोटी मोटी भूमिकाएं करते देखा होगा. उन्हें आपने शाहरुख खान के साथ उनकी सुपरहिट फ़िल्म <link type="page"><caption> 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे'</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/entertainment/2010/07/100717_ddlj_kajol_shahrukh_rs.shtml" platform="highweb"/></link> में उनके दोस्त की एक छोटी सी भूमिका में देखा होगा. लेकिन वो खलनायक के तौर पर कैसे लगेंगे. दिलचस्प सवाल है. और इसका जवाब अगले साल तक मिल जाएगा.

दरअसल करण जौहर पहली बार किसी फ़िल्म में नकारात्मक भूमिका करने जा रहे हैं. और ये फ़िल्म है रणबीर कपूर की 'बॉम्बे वेलवेट'.

जिसका निर्देशन अनुराग कश्यप करेंगे. जल्द ही फ़िल्म की शूटिंग शुरू होने वाली है.

'बॉम्बे वैल्वेट' की कहानी

'बॉम्बे वेलवेट' इतिहासकार ज्ञान प्रकाश की किताब 'मुंबई फ़ेबल्स' पर आधारित है. फ़िल्म 60 के दशक की कहानी है.

रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण के साथ करण जौहर.
इमेज कैप्शन, रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण के साथ करण जौहर.

अनुराग कश्यप 60 के दशक का मुंबई को फ़िल्म में दिखाएंगे. हालांकि फ़िल्म की शूटिंग श्रीलंका में होगी.

फ़िल्म में रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा की मुख्य भूमिका है. फ़िल्म में आज़ादी के बाद के मुंबई और इसके शुरुआती औद्योगिक युग को दिखाया जाएगा.

फ़िल्म अगले साल क्रिसमस में रिलीज़ होगी. क्रिसमस में अक्सर ही सितारे अपनी बड़ी फ़िल्में रिलीज़ करना चाहते हैं.

बीते कुछ सालों में क्रिसमस पर आमिर ख़ान की तारे ज़मीन पर, गजनी और 3 इडियट्स शाहरुख ख़ान की डॉन 2 और सलमान ख़ान की दबंग 2 क्रिसमस पर ही रिलीज़ हुई थीं और सुपरहिट साबित हुईं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>