मैं डर्टी पिक्चर नहीं कर पाती: काजोल

साल 2011 में आई 'द डर्टी पिक्चर' ने काफी तारीफें बटोरी थी. जहां विद्या बालन को चौथे ख़ान के टैग के साथ साथ अवार्ड भी दिया गया, वहीं बॉलीवुड की अभिनेत्रियों के मुताबिक इस फिल्म ने उन्हें लीक से हटकर काम करने के लिए प्रेरित किया.
इन सबके बीच अभिनेत्री काजोल का मानना है कि अगर उन्हें 'द डर्टी पिक्चर' का ऑफर मिलता तो वो ये फिल्म कभी नहीं कर पाती.
काजोल के मुताबिक "मेरे बच्चे हैं, मेरा पति है और ऐसे में कुछ चीज़ों को मैं स्क्रीन पर सहज रुप से नहीं कर पाती. मुझे लगता है कि ऐसी फिल्में करने के लिए एक सोच चाहिए, एक सहजता चाहिए और शायद मेरे में वो नहीं है इसलिए मैं ऐसे किरदार के साथ न्याय भी नहीं कर पाती."
जहां तक 'द डर्टी पिक्चर' किस्म की बोल्ड फिल्मों को देखने की बात है तो काजोल ने बताया कि वो अपने बच्चों के साथ ऐसी फिल्में देखना पसंद नहीं करती.
अपने बच्चों की पसंद बताते हुए काजोल ने कहा "मेरी बेटी मेरी फिल्मों को देखकर कहती है कि मां तुम हर फिल्म में रोती क्यों रहती हो ? तुम गोलमाल जैसी फिल्में क्यों नहीं करती, पापा को देखो कितनी अच्छी फिल्में करते हैं."
ज़ोखिम के लिए तैयार
<link type="page"> <caption> सालाना कार्यक्रम फिक्की फ्रेम्स </caption> <url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/entertainment/2013/03/130312_ficci_frames_ks.shtml" platform="highweb"/> </link>में बात करते हुए काजोल ने कहा "बॉलीवुड के लिए ये वक्त एकदम सही है. हर कोई ज़ोखिम उठाने को तैयार है. हर तरह की फिल्में बनाई जा रही हैं. मैं डर्टी पिक्चर तो नहीं कहूंगी पर हां मुझे नहीं लगता कि 'कहानी' जैसी फिल्म आज से पांच साल पहले बन पाती."
शादी के बाद अभिनेत्रियों द्वारा अपने एक्टिंग करियर को जारी रखने के मुद्दे पर काजोल ने कहा कि पता नहीं क्यों इस बात को इतना तूल दिया जाता है. ऐसा तो बहुत पहले से होता आ रहा है. सायरा बानो से लेकर शर्मिला टेगौर कईयों ने शादी के बाद भी अभिनय जारी रखा था.
हालांकि काजोल मानती हैं कि शादी के बाद बदलाव होते हैं, सीमाएं बन जाती हैं कि कुछ चीज़ें है जो आप बिल्कुल नहीं कर सकते लेकिन इसके अलावा आपकी बदली हुई छवि के हिसाब से नई स्क्रिप्ट भी मिलती हैं. आपको एक संपूर्ण नारी की तरह देखा जाता है.
भारतीय सिनेमा के व्यवसायिक पहलुओं पर चर्चा के लिए हर साल फिक्की फ्रेम्स का आयोजन किया जाता है जिसमें इस साल काजोल भी प्रमुख मेहमानों में से एक थी.












