जब फिल्में कमाएंगी हज़ार करोड़!

अगर फिल्मों के 100 करोड़ के कारोबार की बातें आपको बोर करने लगी है तो अपना दिल थाम लीजिए क्योंकि निर्देशक करण जौहर के मुताबिक बॉलीवुड बहुत जल्द 1000 करोड़ का आंकड़ा पार करने की कोशिश में है.
करण के अनुसार "हम 100 करोड़ की बात करते हैं लेकिन मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र में इतनी संभावनाएं हैं कि अगले 5 साल में 1000 करोड़ का आंकड़ा पार किया जा सकता है. इसके लिए सरकारी नीतियों में और इंडस्ट्री के अंदर कई बदलावों की ज़रुरत है और अगर ऐसा हुआ तो हम 1000 करोड़ को छू पाएंगे."
मनोरंजन और मीडिया जगत के कारोबारी पहलुओं पर हुई एक चर्चा में मौजूद करण जौहर ने कहा "हमारे देश में करोड़ों उपभोक्ता हैं लेकिन उन तक पहुंचने के रास्ते में कई रोड़े आते हैं जिसके कारण फिलहाल हमारी फिल्में उन करोड़ो लोगों तक नहीं पहुंच पा रही हैं."
करण के मुताबिक अगर टीवी की रेटिंग्स देखेंगे तो पाएंगे कि जितने लोग टीवी पर नई फिल्में देखते हैं उतने थिएटर में देखने नहीं आते.इसका मतलब गल्ती इंडस्ट्री से ही कहीं ना कहीं हो रही है जिसे ठीक करना ज़रुरी है.
टीवी का भविष्य उज्जवल
वहीं टेलीविज़न की बात करते हुए करण ने कहा कि टीवी का भविष्य उज्जवल ही है.उसकी विकास दर हर साल बढ़ती ही जा रही है.कई नए चैनल आने वाले हैं ,कंटेंट बदलने वाला है. ये ज़रुर है कि कई नए विषय,नए तरीके से देखने को मिलेंगे.
आने वाले यूनियन बजट में मनोरंजन जगत की मौजूदगी की बात करते हुए करण कहते हैं "बजट में हमारा होना ज़रुरी है. डर लगता है कि इस बजट में <link type="page"> <caption> कौन सा टैक्स आ जाए</caption> <url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/entertainment/2013/01/130107_tamilfilmindustry_strike_ks.shtml" platform="highweb"/> </link>.बहुत सालों से बजट ने हमारा ज़िक्र भी नहीं किया.उम्मीद करते हैं कि बजट में नीतियां हमारे भले का भी ध्यान रखें."
भारतीय सिनेमा के 100 साल पूरे होने पर करण जौहर,ज़ोया अख्तर,दीबाकर बनर्जी और अनुराग कश्यप साथ मिलकर 'बॉम्बे टॉकीज़' नाम की फिल्म बना रहे हैं जिसमें हर निर्देशक द्वारा 20 मिनट की शॉर्ट फिल्म बनाई जाएगी.
करण द्वारा निर्माणाधीन फिल्मों में 'ये जवानी है दीवानी' है जिसमें रणबीर कपूर मुख्य भूमिका में है.












