हर मोटी लड़की की कहानी है गिप्पी: रिया विज

यूट्यूब पर इन दिनों करण जौहर की आने वाली फिल्म 'गिप्पी' के प्रोमो की बड़ी चर्चा है.
फिल्म की कहानी है एक मोटी लड़की की, जो किशोरावस्था में कदम रख रही है. उम्र के इस पड़ाव पर लड़कियों को जिन शारीरिक और मानसिक बदलाव के दौर से गुज़रना पड़ता है, जिन समस्याओं से दो-चार होना पड़ता है, उसकी कहानी है 'गिप्पी'.
इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रही हैं दिल्ली की रहने वाली रिया विज. रिया 14 साल की हैं. उनकी मां एक एनजीओ चलाती हैं और पिता बिज़नेस करते हैं. रिया की एक बड़ी बहन भी है.
'टीनएज' की कहानी
वो इस फिल्म के बारे में बात करते हुए कहती हैं, "गिप्पी हर एक टीनएज लड़की और जो लड़कियां जो थोड़ी मोटी हैं उनकी कहानी है. हर वो लड़की जो दिखने में साधारण है इस कहानी से रिलेट कर पाएगी."
बीबीसी से खास बात करते हुए रिया ने बताया कि वो खुद इस अनुभव से होकर गुज़री हैं.
वो कहती हैं, "मेरी मां और बहन ने मुझे समय समय पर गाइड किया. मैं जिन शारीरिक परिवर्तन के दौर से गुज़र रही हूं उनके बारे में मुझे बताया. पहली बार मासिक धर्म आने पर क्या अहसास होता है. अंडरगार्मेंट कब पहनना शुरू करना है ये सब मुझे बताया गया था. इसलिए मैं इन परिवर्तनों को लेकर ज़्यादा नर्वस नहीं थी. लेकिन फिल्म की कहानी इसी तरह की है."
'रणबीर की दीवानी'
रिया बताती हैं कि उनका पहला क्रश <link type="page"><caption> रणबीर कपूर</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/02/130219_yejawanihaidiwani_picgal_pkp.shtml" platform="highweb"/></link> थे और हाल ही में उन्हें रणबीर से मिलने का मौका भी मिला.
फिल्म की निर्देशक सोनम नायर उन्हें रणबीर से मिलाने ले गईं.
रिया कहती हैं, "मुझे, रणबीर से मिलकर बड़ा मज़ा आया. वो खासे व्यस्त होने के बावजूद मुझसे 10-15 मिनट तक मिले और मेरी शूटिंग के बारे में जानकारी हासिल की."
'गिप्पी' 10 मई को रिलीज़ हो रही है.
रिया कहती हैं कि फिलहाल वो पढ़ाई में फोकस करना चाहती हैं और उनका इरादा डेंटिस्ट बनने का है.












