श्वेता की शादी में राजा 'दीवाना'

कुछ लोग ध्यानाकर्षण के लिए कोई ना कोई रास्ता खोज ही लेते हैं. टीवी एक्टर राजा चौधरी भी ऐसा ही एक नाम हैं जिनकी पहली पत्नी श्वेता तिवारी ने हाल ही में दूसरी शादी की है. अब इन सबके बीच राजा कैसे शांत बैठ सकते हैं. पढ़िए मुंबई डायरी :
दूसरी शादी का जश्न
टीवी एक्टर राजा चौधरी का आज जन्मदिन हैं और इस मौके पर उन्होंने अपनी पहली बीवी श्वेता तिवारी की दूसरी शादी का जश्न मानाने की ठानी है .
बीबीसी को आए इस निमंत्रण में लिखा है 'Double Whammy from Raja' यानी राजा की ओर से दोहरी मार. न्यौते में साफ तौर पर लिखा है कि "ये पार्टी राजा के जन्मदिन के साथ साथ उनकी पहली पत्नी की दूसरी शादी के उपलक्ष्य में भी है."
हालांकि मीडिया का मानना है कि राजा आज भी कुछ ड्रामा करने से नहीं चूकेंगे.
2007 मे श्वेता और राजा के बीच तलाक हुआ था. दोनों ही कलाकार रिएलटी शो बिग बॉस का हिस्सा रहे है. श्वेता की शादी हाल ही में टीवी एक्टर अभिनव कोहली से हुई है. ये दोनों ही कलाकार टीवी सीरियल 'जाने क्या बात हुई' में एक साथ नज़र आए थे.
दारा सिंह पर बनेगी फिल्म

इन दिनों बॉलीवुड में बायोपिक की लहर चल रही है. 'पान सिंह तोमर' और 'भाग मिल्खा भाग' के बाद अब बहुत जल्द अभिनेता दारा सिंह पर भी एक फिल्म बनाई जाएगी.
बीबीसी से बातचीत में दारा सिंह के बेटे विंदू दारा सिंह ने इस ख़बर की पुष्टि की है साथ ही ये भी कहा कि ये फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' से ज़्यादा मसालेदार होगी.
अब इसका क्या मतलब हुआ विंदू जी ?
दिल अपना फ़ोकट में नहीं दूंगी - माही गिल

फिल्म 'गैंग्स ऑफ घोस्ट' में माही गिल पर फिल्माया जाने वाले गीत की लाइन है 'दिल अपना फ़ोकट में नहीं दूंगी'.
इस फिल्म के निर्देशक हैं सतीश कौशिक जिनकी पहली फिल्म थी 'रूप की रानी चोरों का राजा'. सुपरहिट फिल्म 'तेरे नाम' का निर्देशन भी सतीश ने ही किया था.
बताया जा रहा है कि 'गैंग्स ऑफ घोस्ट' में माही गिल को मीना कुमारी लुक मे देखा जाएगा.
(बॉलीवुड और मनोरंजन जगत से जुड़ी दिलचस्प खबरों के लिए पढ़ते रहिए मुंबई डायरी.)
(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>के लिए क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)












