सलमान और मुझे कपड़े उतारना पसंद: पूनम पांडेय

पूनम पांडेय
इमेज कैप्शन, शुक्रवार को पूनम पांडेय की फिल्म 'नशा' रिलीज़ हुई.
    • Author, मधु पाल
    • पदनाम, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए

साल 2011 से पहले <link type="page"><caption> पूनम पांडेय</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2012/06/120630_poonam_pandey_sdp.shtml" platform="highweb"/></link> का नाम बहुत कम लोगों ने सुना था. लेकिन पूनम के एक ऐलान ने उन्हें सुर्खियों में ला दिया.

उन्होंने घोषणा की थी कि अगर भारतीय टीम ने विश्व कप क्रिकेट जीत लिया तो वो <link type="page"><caption> नग्न फोटोशूट</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2012/05/120527_poonam_stripped_pp.shtml" platform="highweb"/></link> कराएंगी.

भारतीय टीम ने विश्व कप जीता. पूनम ने भले ही अपना वादा पूरा ना किया हो लेकिन सुर्खियों में रहने की आदत जो उन्हें लग गई तो आज तक नहीं छूटी.

उनकी फिल्म 'नशा' शुक्रवार को रिलीज़ हो रही है और इसके बारे में उन्होंने बीबीसी से बात करते हुए जो पूछा गया उसका जवाब दिया और जो नहीं पूछा गया उसका भी जवाब देने से नहीं चूकीं. पेश है इस बातचीत के मुख्य अंश.

'मैं नशे में हूं'

पूनम पांडेय कहती हैं कि उन पर उनकी फिल्म 'नशा' का नशा छाया हुआ है. वो दावा करती हैं कि उनके प्रशंसक निराश होकर नहीं लौटेंगे.

नशा
इमेज कैप्शन, 'नशा' में पूनम पांडेय एक ऐसी लड़की का किरदार निभा रही हैं जिसे एक कम उम्र के लड़के से प्यार हो जाता है.

पूनम के शब्दों में, "मैंने इस फिल्म से पहले तक़रीबन 40 स्क्रिप्ट्स कैंसिल की. मैं अपने प्रशंसकों के सामने इतना कुछ परोसूंगी कि वो निराश होकर नहीं लौटेंगे. फिल्म में मेरा अफेयर अपने से कम उम्र के एक लड़के से है."

वो ये भी कहती हैं कि <link type="page"><caption> उनकी फिल्म</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/entertainment/2012/06/120623_poonam_pandey_aa.shtml" platform="highweb"/></link> बोल्ड ज़रूर है लेकिन कोई पोर्न फिल्म नहीं है.

पूनम कहती हैं, "फिल्म में कहानी है, डायलॉग हैं. बेवजह के अजीब से दृश्य और ऊट पटांग आवाज़ें बस नहीं हैं."

पब्लिसिटी स्टंट

पूनम मानती हैं कि क्रिकेट विश्व कप के दौरान उनके नग्न फोटोशूट कराने के ऐलान ने उन्हें बहुत फायदा पहुंचाया.

वो कहती हैं, "हां, मुझे उस <link type="page"><caption> पब्लिसिटी स्टंट</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/entertainment/2011/05/110524_poonam_pandey_ar.shtml" platform="highweb"/></link> से फायदा हुआ. मुझे विवादों में रहना अच्छा लगता है. लेकिन साथ ही ऐसी बातों को हैंडल करना आता है."

पूनम बताती हैं कि उन्हें उत्तेजक फोटो खिंचाना बहुत भाता है. उन्होंने दावा किया कि ट्विटर पर उन्हें ढेर सारे अच्छे कमेंट्स मिलते हैं और जो लोग उनके ख़िलाफ़ बातें करते हैं, वो उनकी परवाह ही नहीं करतीं.

सलमान से समानता

नशा

पूनम पांडेय को सलमान ख़ान और शाहरुख़ ख़ान जैसे सुपरस्टार्स के साथ काम करना पसंद नहीं.

वो कहती हैं, "मैं दोनों ही कलाकारों की बहुत बड़ी प्रशंसक हूं लेकिन उनके साथ काम नहीं करना चाहती. सलमान और शाहरुख के इर्द गिर्द डांस करने से अच्छा है कि ऐसी फिल्में करो जो आपकी अपनी अलग पहचान दे सकें."

पूनम आगे कहती हैं, "वैसे मुझमें और सलमान ख़ान में ये समानता है कि उन्हें भी कपड़े उतारना पसंद है और मुझे भी."

परिवार वाले नाराज़

<link type="page"><caption> पूनम पांडेय</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/entertainment/2011/04/110412_poonam_pandey_ar.shtml" platform="highweb"/></link> लगातार अपने बोल्ड फोटोशूट कराती रहती हैं. उत्तेजक फोटो ट्विटर पर पोस्ट करती रहती हैं. क्या इस बात से उनके परिवार वालों को आपत्ति नहीं होती ?

पूनम पांडेय कहती हैं, "मेरे परिवार वाले पहले मुझे बहुत टोकते थे. लेकिन अब वो समझ गए हैं कि मैं नहीं सुधरने वाली. मैं बड़ी बेशर्म हूं. इसलिए अब उन्होंने कहना बंद कर दिया है."

(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक पन्ने</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)