किससे 'इश्क़' फरमा रही हैं पूनम पांडेय ?

मुंबई के रहने वाले 22 वर्षीय शिवम ने जब अपने दोस्तों को बताया कि वो पूनम पांडेय के साथ एक फ़िल्म कर रहे हैं तो उनकी प्रतिक्रिया थी, "क्या तुम्हें यक़ीन है तुम ठीक कर रहे हो. एक बार फिर सोच लो."
<link type="page"><caption> (कोलकाता की जीत पर पूनम का 'स्टंट')</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2012/05/120527_poonam_stripped_pp.shtml" platform="highweb"/></link>
शिवम ने ये बात बीबीसी को बताई. वो पूनम पांडेय के साथ फिल्म 'नशा' से बॉलीवुड में प्रवेश कर रहे हैं.
पूनम पांडेय के बारे में शिवम कहते हैं, "भला कौन होगा जो उन्हें नहीं जानता. जब मुझे पता लगा कि फ़िल्म में मेरी हीरोइन वो होंगी तो मुझे तो ये बात बड़ी दिलचस्प लगी. मुझे लगा ये मेरे करियर के लिए सही होगा."
<link type="page"><caption> (फ़ुटबॉल और पूनम पांडेय)</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2012/06/120630_poonam_pandey_sdp.shtml" platform="highweb"/></link>
'नशा' के निर्देशक अमित सक्सेना हैं. ये फिल्म एक कम उम्र के लड़के और उससे ज़्यादा उम्र की एक लड़की के प्यार पर आधारित है.
बोल्ड सीन

शिवम फ़िल्म में पूनम के 18 वर्षीय प्रेमी की भूमिका निभा रहे हैं.
शिवम कहते हैं कि उन्हें शुरुआत से ही पता था कि फ़िल्म में इस तरह के कई दृश्य होंगे और इसके लिए वो मानसिक तौर पर पहले से ही तैयार थे. लेकिन फिर भी पहले सीन की शुरुआत में वो नर्वस थे.
शिवम कहते हैं, "पूनम और मेरे बीच जब पहला किस फ़िल्माया जा रहा था तो मैं घबराया हुआ था. लेकिन उसके बाद निर्देशक ने सेट पर हमारे लिए काफ़ी आसान माहौल कर दिया. फिर मुझे कोई तकलीफ़ नहीं हुई."
हैरानी
<link type="page"><caption> पूनम पांडेय</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/entertainment/2011/05/110524_poonam_pandey_ar.shtml" platform="highweb"/></link> के बारे में शिवम कहते हैं, "ईमानदारी से कहूं तो उनकी जो इमेज मेरे दिमाग़ में थी वो उसके बिल्कुल विपरीत निकलीं. भारतीय टीम के विश्व कप जीतने पर उन्होंने जो अपने कपड़े उतारने की बात कही थी या और भी कई बातें जो उन्होंने पब्लिसिटी के लिए कही थीं वो मुझे पता थीं. लेकिन मैंने उन्हें काफी मिलनसार, समर्पित और एक प्यारी लड़की पाया."
शिवम के मुताबिक पूनम किसी ना किसी वजह से हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. और ये बात उनकी फ़िल्म को भी फ़ायदा पहुंचाएगी.
'नशा', 26 जुलाई को रिलीज़ होगी.
<bold>(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)</bold>












