रणबीर, सलमान के साथ रोमांस की चाहत: सनी लियोनी

भारतीय-कनाडाई मूल की अभिनेत्री सनी लियोनी बॉलीवुड स्टार सलमान खान और रणबीर कपूर के साथ पर्दे पर रोमांस करना चाहती हैं.
साथ ही वो फिल्मों में कॉमेडी करने को भी बेताब हैं. फिल्म <link type="page"><caption> शूटआउट एट वडाला</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130322_shootoutatwadala_pkp.shtml" platform="highweb"/></link> के प्रमोशन के सिलसिले में मीडिया से मुखातिब एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सनी ने ये बातें बताईं. वो इस फिल्म में एक आइटम सॉन्ग कर रही हैं.
बॉलीवुड में काम करने से पहले सनी, अमरीकी पोर्न फिल्मों की बड़ी स्टार थीं. उन्होंने भारतीय रियलिटी टीवी शो बिग बॉस के पांचवे संस्करण में भी हिस्सा लिया था.
उन्होंने अपना बॉलीवुड करियर भट्ट कैंप की फिल्म 'जिस्म 2' से शुरू किया था. अब वो एकता कपूर की फिल्म 'रागिनी एमएमएस 2' में दिखेंगी.
<link type="page"><caption> सनी लियोनी के जलवे</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/entertainment/2012/10/121030_sunny_dangerous_arm.shtml" platform="highweb"/></link>
वो कहती हैं, "मुझे इंडस्ट्री में आए तकरीबन एक साल हो गया है. मुझे यहां बहुत अच्छा लग रहा है. मुझे रणबीर और सलमान दोनों ही बहुत पसंद है. मुझे बॉडीगार्ड पसंद आई थी. सलमान को देखकर मज़ा आया."
गाने से पहले नर्वस
फिल्म शूटआउट एट वडाला के अपने आइटम सॉन्ग लैला के बारे में बात करते हुए सनी बोलीं, "मैं इस गाने की शूटिंग से पहले खासी नर्वस थीं. लेकिन जॉन अब्राहम और तुषार कपूर ने मेरा बड़ा हौसला बढ़ाया और मैं ये गाना कर पाई. जो मेरे अब तक के सबसे बेहतरीन अनुभवों में से एक साबित हुआ."
फिल्म शूटआउट एट वडाला गैंगस्टर मान्या सुर्वे के जीवन पर आधारित है.
फिल्म में जॉन अब्राहम, अनिल कपूर, कंगना रानाउत, सोनू सूद और तुषार कपूर की मुख्य भूमिका है.
फिल्म का निर्देशन संजय गुप्ता कर रहे हैं.












