ये महज़ फूल नहीं शाहरूख ख़ान है

सिंगापुर बोटैनिकल गार्डन इस मायने में लाजवाब है कि यहां कई मशहूर हस्तियों के नाम से आपको फूल मिल जाएंगे. इन हस्तियों में शाहरूख खान, डायना जैसी शख़्सियतें हैं.

सिंगापुर
इमेज कैप्शन, सिंगापुर की ये बगिया जरा हट के है. यहाँ पर उगने वाले कई ऑर्किड के नाम विश्व की बड़ी बड़ी हस्तियों के नाम पर रखे गए हैं. यह खूबसूरत ऑर्किड सबसे खास है. क्योंकि इसका नाम शाहरूख़ ख़ान है. हिंदी फिल्मो के बादशाह शाहरुख़ खान इकलौते ऐसे भारतीय कलाकार हैं जिनके नाम पर वीआईपी ऑर्किड गार्डन मे ये फूल लगाया गया है. साल 2003 में शाहरुख़ जब सिंगापुर गए थे तब उनके नाम पर ये आर्किड लगाया गया था. (सारी तस्वीरें बीबीसी संवाददाता वैभव दीवान के कैमरे से ली गई हैं.)
सिंगापुर
इमेज कैप्शन, इसी कड़ी में एक और नाम है, प्रिंसेज डायना का. वेल्स की राजकुमारी - प्रिंसेज डायना के नाम पर ये सफ़ेद ऑर्किड उनकी याद में इस गार्डन मे रखा गया. साल 1997 मे प्रिंसेस डायना की मौत एक कार दुर्घटना में हुई थी .
सिंगापुर
इमेज कैप्शन, ब्रिटेन के इतिहास मे सबसे रोबदार प्रधान मंत्री का जब नाम सामने आता है तो याद आती है आयरन लेडी- मार्गरेट थैचर. साल 1985 में जब मार्गरेट थैचर सिंगापुर गईं तो उनके नाम पर ये गुलाबी ऑर्किड लगाया गया था. मार्गरेट थैचर को गुलाबी रंग से बेहद लगाव था .
सिंगापुर
इमेज कैप्शन, साल 1997 से 2002 तक, भारत के राष्ट्रपति रहे केआर नारायणन की पत्नी उषा नारायणन के नाम पर भी यहाँ ये गुलाबी ऑर्किड लगाया गया है. इस फूल का नाम 'ऑर्किड उषा' है. इसे साल 2000 में उनके सिंगापुर यात्रा के दौरान लगाया गया.
सिंगापुर
इमेज कैप्शन, पर्यटको में सबसे लोकप्रिय है यहाँ का 'वीआईपी आर्किड' गार्डन. यहां विश्व की जानी मानी हस्तियो को आमंत्रित किया जाता है और फिर ऑर्किड फूलों को उनका नाम दिया जाता है .
सिंगापुर
इमेज कैप्शन, साउथ ईस्ट एशिया मे पाया जाने वाला- ये टाइगर ऑर्किड है. साल में बस एक बार उगने वाले इस फूल पर ठीक वैसे ही धब्बे होते है जैसे एक बाघ के शरीर पर होते है.
सिंगापुर
इमेज कैप्शन, ये खूबसूरत गुलाबी फूल सिंगापुर का राष्ट्रीय फूल 'मिस जोअकूम' है. इस ऑर्किड को 1981 मे राष्ट्रीय फूल की उपाधि मिली. इसे 'सिंगापुर ऑर्किड' के नाम से भी जाना जाता है.
सिंगापुर
इमेज कैप्शन, नेशनल ऑर्किड गार्डन को आर्किड फूल प्रेमियों के लिए साल 1995 मे खोला गया. सिंगापुर के बोटैनिक गार्डन में स्थित नेशनल ऑर्किड गार्डन 3 हेक्टेयर के क्षेत्रफल में फैला है. इस गार्डन को अलग अलग कॉन्सेप्ट्स के आधार पर विभाजित किया गया है. यहाँ पर उगने वाले कई ऑर्किड के नाम विश्व की बड़ी बड़ी हस्तियों के नाम पर है.