नसीर के साथ सनी लियोनी गोवा में

- Author, मधु पाल
- पदनाम, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
सनी लियोनी इन दिनों गोवा में हैं. वहाँ उनकी आनेवाली फिल्म जैकपॉट की शूटिंग चल रही है.
इस फिल्म में सनी के साथ अभिनेता सचिन जोशी और नसीरूद्दीन शाह मुख्य किरदारों में नज़र आएंगे.
<link type="page"><caption> डायलॉग की चिंता</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/entertainment/2012/06/120627_suny_leone_pn.shtml" platform="highweb"/></link>
गोवा में सनी लियोनी के साथ नसीरूद्दीन शाह भी हैं. पिछले चार दिनों से सनी और नसीर गोवा के सुहाने मौसम में शूटिंग का मज़ा ले रहे हैं.
ऐसा पहला बार होगा कि जब सनी लियोनी और नसीर किसी फिल्म में एक साथ नजर आएंगे.
सनी ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत महेश भट्ट की जिस्म-2 से की थी. उसके बाद संजय गुप्ता की शूटआउट एट वडाला में वे नजर आईं थीं.
<link type="page"><caption> सनी की निंदा न करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2012/01/120110_justice_leone_ac.shtml" platform="highweb"/></link>
हालांकि शूटआउट एट वडाला में वे एक आइटम नंबर में ही नजर आई थीं लेकिन जैकपॉट से उनके चाहने वाले उम्मीदें कर सकते हैं.
सेक्रेटरी का रोल

वैसे सनी लियोनी का कहना है कि वे जैकपॉट की शूटिंग को लेकर बेहद घबराई हुई हैं और इसकी वजह यह है कि इस बार पर्दे पर उनके सामने होंगे नसीरूद्दीन शाह.
सनी कहती हैं, "नसीरूद्दीन शाह बहुत सीनियर और अनुभवी कलाकार हैं. इसलिए मैं थोड़ी नर्वस हूँ. मैं उनके जैसी अच्छी एक्टिंग कैसे कर पाउंगी."
एक ओर जहाँ सनी लियोनी बेहद डरी हुई हैं वहीं नसीरूद्दीन शाह का कहना है कि सनी बहुत ही मेहनती और इंटेलिजेंट हैं.
<link type="page"><caption> बिगबॉस में सनी</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/entertainment/2011/11/111119_sunny_leone_tb.shtml" platform="highweb"/></link>
मुझे नए कलाकारों के साथ काम करना अच्छा लगता है और वैसे भी एक्टिंग तो एक्टिंग होती है. वह चाहे सनी लियोनी हों या फिर कोई और.
फिल्म जैकपॉट की कहानी गोवा के एक कैसीनो पर आधारित है. नसीर इस कैसीनो के मालिक का किरदार निभा रहे हैं और सनी लियोनी उनकी सेक्रेटरी के रोल में दिखेंगी.
फिल्म भले ही कैसीनो पर बनी हो लेकिन असल जिंदगी में नसीरूद्दीन शाह को जुए से से सख़्त नफरत है और वे सब को ये हिदायत देते हैं कि जुए से दूर रहें. इसमें आपका सब कुछ लुट जाता है.
<bold><italic>(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</italic></bold>












