पोर्न फिल्में रेप के लिए नहीं है ज़िम्मेदार: सनी लियोनी

सनी लियोनी
इमेज कैप्शन, हाल ही में दुबई में सनी लियोनी के एक शो को अधिकारियों की इजाज़त नहीं मिल पाई थी.

दिल्ली में पांच वर्षीय बच्ची के साथ बलात्कार से पहले अभियुक्तों ने कथित तौर पर पोर्न फिल्म देखी थी, जब से ये खबर फैली है तब से इस बात पर बहस होने लगी है कि क्या पोर्न और एडल्ट फिल्में बढ़ते सेक्स अपराधों के लिए ज़िम्मेदार है.

भारत में कई जगहों पर पोर्न और एडल्ट फिल्मों के खिलाफ प्रदर्शन हुए और भारत में ऐसी <link type="page"><caption> वेबसाइट्स</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2013/04/130415_pornographic_sites_sk.shtml" platform="highweb"/></link> पर पाबंदी लगाने की मांग उठने लगी हैं.

लेकिन खुद अमरीकी पोर्न फिल्मों का एक चर्चित चेहरा रह चुकी भारतीय मूल की सनी लियोनी ने इस बात को बकवास करार दिया है.

एक निजी समाचार चैनल में <link type="page"><caption> सनी लियोनी</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130322_shootoutatwadala_pkp.shtml" platform="highweb"/></link> ने कहा, "पोर्नोग्राफी सिर्फ एक मनोरंजन का साधन है. इसे असल समझ लेने की भूल करना बेवकूफी है."

उन्होंने आगे कहा, "रेप जैसे अपराधों के लिए पोर्न फिल्म इंडस्ट्री को ज़िम्मेदार ठहराना बकवास है. ऐसे अपराधों को रोकने के लिए शुरुआत से ही बच्चों को शिक्षित करना ज़रूरी है. मां-बाप को बच्चों के साथ बैठकर समझाना चाहिए कि क्या सही है और क्या ग़लत."

सनी लियोनी फिलहाल अपनी आने वाली बॉलीवुड फिल्म ' <link type="page"><caption> शूटआउट एट वडाला'</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/entertainment/2013/04/130405_anil_kapoor_pkp.shtml" platform="highweb"/></link> के प्रमोशन में व्यस्त हैं.

अमरीकी पोर्न फिल्मों का जाना-माना नाम सनी लियोनी ने भारतीय टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस' में हिस्सा लिया और उसके बाद महेश भट्ट की फिल्म

'जिस्म 2' से बॉलीवुड में कदम रखा और फिलहाल उनका ध्यान हिंदी फिल्में करने में ही है. तब से उन्होंने कोई पोर्न फिल्म नहीं की है.

सनी का शो कैंसिल

इससे पहले इसी हफ्ते सनी लियोनी को एक प्रमोशनल टूर के सिलसिले में दुबई में एक परफॉरमेंस देनी थी, लेकिन आखिरी वक्त में वहां के स्थानीय अधिकारियों ने उन्हें परफारमेंस देने की इजाज़त देने से इनकार कर दिया.

शो के आयोजक जावेद शफी ने बीबीसी से बात करते हुए बताया था कि संभवत: सनी लियोनी के पूर्व करियर के मद्देनज़र उन्हें शो की इजाज़त नहीं मिली.

लेकिन फिर गुरुवार, 25 अप्रैल को सनी ने दुबई के एक मॉल में अपनी फिल्म 'शूटआउट एट वडाला' का प्रमोशन किया.