बॉक्स ऑफिस पर परिणीति ने प्रियंका को पछाड़ा

पिछले हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ हुई दोनों ही फ़िल्मों की अभिनत्री रहीं मिस चोपड़ा.
'शुद्ध देसी रोमांस' में थी परिणीति चोपड़ा और 'ज़ंजीर' में नज़र आईं प्रियंका चोपड़ा. आज मुंबई डायरी में पढ़िए की बॉक्स ऑफिस पर कैसे फिसली 'ज़ंजीर'. साथ ही जानिए कि कैसा है रणवीर सिंह का नया लुक.
बॉक्स-ऑफिस पर टूटी 'जंजीर'

बॉक्स ऑफिस पर अगर नज़र डालें तो आंकड़ो से पता चलता है कि 'ज़ंजीर' ने अपने पहले तीन दिनों में सिर्फ 12 करोड़ ही कमाए हैं.
फ़िल्म बिज़नेस पंडितों के मुताबिक़ 'जंजीर' को साल 2013 की सबसे बड़ी फ्लॉप करार दिया जा सकता है. वही 'ज़ंजीर' के मुकाबले छोटे बजट और कम थियटरों में रिलीज़ हुई 'शुद्ध देसी रोमांस' ने अच्छी शुरुआत की है.
युवाओं को फ़िल्म पसंद आ रही है और बिज़नेस के लिहाज़ से तो यही लग रहा है कि प्रियंका चोपड़ा अपनी बहन परिणीती से पीछे रह गई हैं.
मूछें कटावाएंगे रणवीर

तस्वीर में जो आप ये मूछें देख रहे हैं, ये मूछें अभिनेता रणवीर सिंह की पर्सनेलिटी का हिस्सा पिछले एक साल से बनी हुई हैं.
किसी पार्टी, फंक्शन या फिर किसी अवार्ड समारोह रणवीर हर जगह इन मूछों के साथ ही नज़र आए.
लेकिन अब रणवीर ने तय किया है कि वो आठ अक्टूबर को इन मूछों को साफ कर देंगें. संजय लीला भंसाली की फ़िल्म 'राम लीला' और यशराज की फ़िल्म 'ग़ुंडे' के लिए रणवीर ने ये मूंछे रखीं थी. हालांकि इस बीच आई उनकी फ़िल्म 'लूटेरा' में उनकी क्लीन शेव लुक थी पर फ़िल्म प्रमोशन के दौरान रणवीर ने इन मूछों के साथ ही नज़र आए.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












