रणबीर शैतान पर ऋषि हैं असली बेशर्म: नीतू कपूर

रणबीर कपूर
इमेज कैप्शन, बेशर्म में पहली बार रणबीर अपने माता-पिता के साथ नज़र आएंगे.

मुंबई डायरी में आज पढ़िए कि किन फ़िल्मों में व्यस्त हैं सनी लियोनी. क्यों जारी किया गया है गोविंदा के खिलाफ गैर ज़मानती वारंट. साथ ही मुंबई डायरी में पढ़िए की नीतू कपूर के हिसाब से कौन है बेशर्म.

बेशर्म ऋषि

ऋषि और नीतू कपूर
इमेज कैप्शन, ऋषि और नीतू कपूर की जोड़ी 'दो दूनी चार' में नज़र आई थी.

निर्देशक अभिनव कश्यप की आने वाली फ़िल्म बेशर्म में पहली बार साथ नज़र आ रहे हैं ऋषि, नीतू और रणबीर कपूर. दो अक्तूबर को रिलीज़ हो रही इस फ़िल्म को आजकल ये तीनों जगह जगह प्रमोट करते नज़र आ रहे हैं.

हाल ही में ये परिवार पहुंचा टीवी डांस रिएलिटी शो 'झलक दिखला जा' के सेट पर. यहां जब नीतू कपूर से पूछा गया कि कितने बेशर्म हैं उनके साहबज़ादे रणबीर कपूर, तो वो बोली, ''नहीं रणबीर बेशर्म नहीं है, वो तो बहुत अच्छा लड़का है. बचपन में भी वो शैतान ज़रूर था लेकिन कभी उसने बद्तमीज़ी नहीं की.''

नीतू आगे बोलीं, ''हर रोज़ मुझे रणबीर के स्कूल जाना पड़ता था क्योंकि वो बहुत शैतानी करता था. जब वो अपनी पढ़ाई के लिए अमरीका जा रहा था तब मैंने उसे बस ये कहा कि बेटा अब ज़्यादा शैतानी मत करना क्योंकि मैं रोज़ अमरीका नहीं आ पाऊंगी.''

भाई अगर रणबीर बेशर्म नहीं हैं तो बेशर्म है कौन? मुस्कुराते हुए इस सवाल के जवाब देते हुए नीतू कहती हैं, ''बेशर्म तो ऋषि हैं.''

गोविंदा के खिलाफ़ जारी गैर ज़मानती वारंट

गोविंदा
इमेज कैप्शन, गोविंदा देर से आने के लिए मशहूर हैं.

साल 2008 में अभिनेता गोविंदा ने अपने फ़िल्म सेट पर एक फैन को थप्पड़ मारा था. अब इस मामले में मुंबई की एक अदालत ने गोविंदा के खिलाफ़ गैर ज़मानती वारंट जारी कर दिया है.

थप्पड़ के इस केस में जितनी बार भी अदालत में सुनवाई हुई उसमें गोविंदा कभी नहीं पहुंचे. गोविंदा के इस रवैये को देखते हुए जज ने उनको हिरासत में लेने का फैसला सुनाया. पर गोविंदा के वकील ने इस पर स्टे आर्डर ले लिए है.

अगली सुनवाई 16 सितंबर को रखी गई है. क्या इस बार गोविंदा अदालत पहुंचेंगे?

थकती क्यों नहीं सनी लियोनी

सनी लियोनी
इमेज कैप्शन, सनी 'रागीनी एमएमएस 2' और 'टीना एंड लोलो' में आइटम नंबर भी कर रही हैं.

'जिस्म 2' से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने वाली पॉर्न फ़िल्मों की स्टार रहीं सनी लियोनी 14-14 घंटे काम कर रही हैं.

सनी आजकल अपनी आने वाली दो फ़िल्मों 'रागीनी एमएमएस 2' और 'टीना एंड लोलो' में वयस्त हैं.

सनी दोनों ही फ़िल्मों के लिए आइटम नंबर शूट कर रही हैं.

इससे पहले सनी 'शूटआउट एट लोखंडवाला' के लिए भी एक आइटम नंबर कर चुकी हैं.

गणेश चतुर्थी और बॉस का जन्मदिन

अक्षय कुमार
इमेज कैप्शन, अक्षय की आने वाली फ़िल्म का नाम है 'बॉस'.

बॉस बन गए हैं अक्षय कुमार. भई अक्षय की आने वाली फ़िल्म का नाम ही है 'बॉस'. आज यानी नौ सितंबर को अक्षय का 46वां जन्मदिन है और इस मौके पर अक्षय एक नहीं तीन तीन खुशियां मना रहे हैं.

पहली तो गणेश चतुर्थी की, दूसरा अपने जन्मदिन की और तीसरी अपनी फ़िल्म 'बॉस' के म्यूज़िक लॉंच की. फिल्म 'बॉस' का टाइटल ट्रैक यो यो हनी सिंह ने गाया है.

हाल ही में इंटरनेट पर रिलीज़ किया गया 'बॉस' का एक और गाना 'पार्टी आल नाईट' भी धूम मचा रहा है. इस गाने में सोनाक्षी सिन्हा का गेस्ट अपीयरेंस है.