कटरीना कैफ़ बनीं 'सबसे सेक्सी'

कटरीना कैफ़ बनीं बॉलीवुड की सेक्सी हीरोइन नंबर 1, दीपिका पादुकोण को हॉलीवुड से मिला न्यौता और आखिर कैसे प्रियंका चोपड़ा की राह पर चल पड़े आयुष्मान खुराना. मनोरंजन जगत की हलचल आज मुंबई डायरी में.
कटरीना 'सेक्सी नंबर 1'
मशहूर अंतरराष्ट्रीय पत्रिका एफ़एचएम के भारतीय संस्करण में 100 सबसे ज़्यादा सेक्सी महिलाओं की लिस्ट बनाई गई है, जिसमें पहले नंबर पर एक बार फिर से कटरीना कैफ़ हैं.
पिछले पांच साल से वो इस सूची में शीर्ष स्थान बनाए हुए हैं. प्रियंका चोपड़ा इस सूची में दूसरे नंबर पर हैं और 'चेन्नई एक्सप्रेस' की कामयाबी के बाद लोकप्रियता के पायदान में ज़बरदस्त छलांग लगाकर तीसरे नंबर पर पहुंच गई हैं दीपिका पादुकोण.
सबसे ज़्यादा छलांग लगाई है सोनम कपूर ने जो पिछले साल 27वें नंबर पर थीं और इस बार वो सातवें स्थान पर पहुंच गई हैं.
सैफ़ अली ख़ान से शादी के बाद इस सूची के लिहाज़ से करीना कपूर की लोकप्रियता कम हुई है और वो पिछले साल के दूसरे नंबर के मुक़ाबले इस साल आठवें स्थान पर खिसक गई हैं.
दीपिका को 'न्यौता'

'ये जवानी है दीवानी' और 'चेन्नई एक्सप्रेस' जैसी फ़िल्मों की ज़बरदस्त कामयाबी के बाद अब दीपिका पादुकोण को हॉलीवुड से न्यौता आया है.
पिछले दिनों हॉलीवुड की एक्शन फ़्रेंचाइज़ी 'फ़ास्ट एंड फ़्यूरियस' के लिए बॉ़लीवुड से कंगना रनाउत, चित्रांगदा सिंह और दीपिका पादुकोण ने स्क्रीन टेस्ट दिए थे जिनमे से दीपिका को इस रोल के लिए चुन लिया गया.
वैसे आजकल दीपिका दुबई में शाहरुख़ खान के साथ फ़राह ख़ान निर्देशित 'हैप्पी न्यू ईयर' की शूटिंग कर रही हैं.
प्रियंका की राह पर आयुष्मान
2012 में सुपरहिट गाने 'पानी दा रंग' से फ़िल्मफ़ेयर अवॉर्ड जीतने वाले अभिनेता आयुष्मान खुराना अब एक बार फिर अपने गले को आजमाने वाले हैं.
जैसे प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में अपने दो अंग्रेज़ी सिंगल इन माय सिटी और एक्जॉटिक लॉन्च किए वैसे ही आयुष्मान अपना पहला सिंगल 'ओ हिरिये' लॉन्च कर रहे हैं.
इस गाने को यशराज बैनर के तले लॉन्च किया जा रहा है. ये गाना पंजाबी कलेवर लिए हुए है और इसे रिलीज़ किया जाएगा 14 सितंबर को जब आयुष्मान अपना जन्मदिन मनाएंगे.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












