तस्वीरों पर बोले रणबीर: क्या ख़ूब लग रहीं हैं कटरीना

कटरीना कैफ़ के साथ कथित रोमांस की ख़बरों पर क्या बोले रणबीर कपूर, धूम-3 की मची धूम और एक बार फिर भिड़ पड़े करण जौहर और रामगोपाल वर्मा. मनोरंजन जगत की हलचल आज मुंबई डायरी में.
कटरीना पर 'फिदा' रणबीर
कटरीना कैफ़ के साथ अपने कथित रोमांस की ख़बरें और इंटरनेट पर तस्वीरें लीक होने के बाद रणबीर इस मामले पर खुलकर बोले.
मुंबई में रणबीर एक कार्यक्रम में आए तो थे अपनी फ़िल्म 'बेशरम' का प्रमोशन करने लेकिन मीडिया ने उनसे ज़्यादातर सवाल इस मामले पर पूछे.
रणबीर ने कटरीना के साथ अपने 'संबंधों' को ना तो स्वीकारा और ना ही नकारा. कटरीना के साथ अपनी तस्वीरों पर उन्होंने कहा, "कटरीना बेहद ख़ूबसूरत लग रही हैं उन तस्वीरों में. है ना."
साथ ही उन्होंने मीडिया से कहा, "मेरे पास अपनी निजी ज़िंदगी को निजी रखने का पूरा हक़ है. मैं अपनी ज़िंदगी को कोई रिएलिटी शो नहीं बनाना चाहता. आपका जो काम है वो आप कर ही रहे हो. आपके पास अगर कोई तस्वीरें हैं तो उन्हें छापो. मैं बुरा नहीं मानूंगा."
जब उनसे कहा गया कि ख़बरें ये भी हैं कि उनके पिता ऋषि कपूर कटरीना कैफ़ से नाराज़ हैं तो रणबीर बोले, "आप लोगों को मेरे बारे में जो भी ख़बरें छापनी है छापो. लेकिन कृपया मेरे मां-बाप को बख़्श दो. उनके बारे में मत लिखा करो."
'धूम-3' की धूम

आमिर ख़ान की बहुप्रतीक्षित फ़िल्म 'धूम-3' का पहला टीज़र यूट्यूब पर लॉन्च किया गया. और इसे सिर्फ़ एक दिन में 16 लाख़ से ज़्यादा हिट्स मिले.
यशराज बैनर की 'धूम' सीरीज़ की इस तीसरी फ़िल्म में पहली दो फ़िल्मों की तरह अभिषेक बच्चन और उदय चोपड़ा की अहम भूमिका है. ज़हां 'धूम' में जॉन अब्राहम और 'धूम-2' में ऋतिक रोशन ने निगेटिव रोल किया था वहीं अब 'धूम-3' में आमिर ख़ान चोर की भूमिका निभा रहे हैं.
फ़िल्म का निर्देशन विजय कृष्ण आचार्य ने किया है और ये इस साल के आख़िर में क्रिसमस पर रिलीज़ होगी.
फिर भिड़े करण जौहर और रामगोपाल वर्मा
लगता है कि रामगोपाल वर्मा और करण जौहर को एक दूसरे से भिड़ने में ख़ासा लुत्फ़ आता है. दोनों ट्विटर पर एक दूसरे के साथ कई बार ज़बानी जंग लड़ चुके हैं और एक बार फिर इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में दोनों भिड़ पड़े.
शिक्षक दिवस के मौके पर रामगोपाल वर्मा ने ट्वीट किया, "अगर कोई करण जौहर की स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर से प्रेरणा लेकर टीचर ऑफ़ द ईयर बनाए तो वो डिज़ास्टर ऑफ द ईयर साबित होगा."
इस पर करण जौहर ने ट्वीट किया, "डिज़ास्टर बनाना तो आपकी फ़ितरत है रामू. और इस मामले में कोई आपकी जगह नहीं ले सकता."
इस पर रामगोपाल वर्मा ने जवाब दिया, "करण जौहर. मेरा पिछला ट्वीट किसी के साथ मेरी बातचीत की सीरीज़ के तहत एक ट्वीट था. और स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर से प्रेरणा लेकर कोई फ़िल्म बनाना आपके लिए कॉम्प्लिीमेंट की तरह है."
(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












