क्या कटरीना से नाराज़ हैं ऋषि कपूर ?

क्या रणबीर कपूर के पिता ऋषि कपूर को कटरीना कैफ़ मंज़ूर नहीं, वीना मलिक की ज़िंदगी में अब कौन आया और एक बार फिर गदर के लिए तैयार सनी देओल. पेश हैं आज मनोरंजन जगत की हलचल मुंबई डायरी में.
कटरीना से ख़फ़ा ऋषि कपूर ?
जहां एक तरफ रणबीर कपूर और कटरीना कैफ़ के बीच कथित रोमांस की ख़बरें मीडिया की सुर्खियां आए दिन बनती रहती हैं वहीं अब ये भी ख़बर आ रही हैं कि रणबीर के पिता ऋषि कपूर को कटरीना कैफ़ पसंद नहीं हैं.
मुंबई के तमाम अख़बारों और टीवी चैनलों में ये ख़बर आ रही है कि दोनों की साथ में तस्वीरें इंटरनेट परजब से लीक हुई हैं तब से ऋषि कपूर ख़ासे नाराज़ हैं.
अख़बारों के मुताबिक हाल ही में कटरीना जब रणबीर का हाल-चाल लेने उनके घर पहुंचीं तो ऋषि भी वहीं मौजूद थे. उन्होंने कटरीना को रणबीर से मिलने नहीं दिया और बाहर का रास्ता दिखाया.
सनी लियोनी और मल्लिका की जुगलबंदी
मल्लिका शेरावत और सनी लियोनीजल्द ही साथ-साथ एक टीवी शो में नज़र आएंगी. शो का नाम होगा, 'मेरे ख़्यालों की मलिका'.

मल्लिका ने शो की शूटिंग उदयपुर में शुरू कर दी है और जल्द ही सनी लियोनी भी उनका साथ देने उदयपुर पहुंचेंगी.
मशहूर टीवी अभिनेता रोहित रॉय शो के होस्ट होंगे. इस शो में मल्लिका 30 प्रतियोगियों में से अपने लिए दूल्हा चुनेंगी और सनी लियोनी इस काम में उनकी मदद करेंगी.
फिर 'गदर' के लिए तैयार सनी देओल
के सीक्वल के फ्लॉप हो जाने के बाद एक बार फिर 'गदर' मचाने की ठानी है सनी देओल ने . 'गदर' की ही तरह अपनी आने वाली फ़िल्म 'सिंह साहब द ग्रेट' में वो एक बार फिर सिख किरदार में दिखेंगे.
फ़िल्म का निर्देशन कर रहे हैं 'गदर' के निर्देशक अनिल शर्मा. मुंबई में गुरूवार को मीडिया के सामने फ़िल्म का फ़र्स्ट लुक लॉन्च किया जाएगा.
(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












