क्या रणबीर को कटरीना ने शादी पर बुलाया?

क्या रणबीर कपूर को कटरीना कैफ़ ने दिया न्यौता, अक्षय कुमार ने नाकामी के बाद कसी कमर और अदिति राव हैदरी को डेट करने के सवाल पर क्या कहते हैं रणदीप हुडा.
मनोरंजन जगत की हलच आज मुंबई डायरी में
क्या कटरीना के मेहमान होंगे रणबीर ?
इस रविवार को लंदन में कटरीना कैफ़ की बहन नताशा की शादी है. कटरीना का परिवार पिछले एक महीने से मुंबई में था जहाँ कटरीना ने उन्हें शादी की खरीदारी करवाई.
अब शादी की तैयारियां हो चुकी हैं, पर इस शादी पर कटरीना के कथित ब्वॉयफ्रेंड रणबीर कपूर का पहुंचना अब तक अनिश्चित है .
रणबीर आजकल श्रीलंका में अनुराग कश्यप की फिल्म 'बॉम्बे वेलवेट' की शूटिंग में बेहद व्यस्त है, साथ ही 'बेशरम' के पोस्ट प्रोडक्शन का काम भी बाकी है.
वैसे अब तक ये भी पता नहीं कि कटरीना ने रणबीर को न्यौता भेजा भी है या नहीं.
अक्षय कुमार ने कमर कसी
अपनी बहु प्रतीक्षित फ़िल्म 'वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई-दोबारा' की नाकामी से उबर कर अब अक्षय कुमार तैयार हैं अपनी आने वाली फ़िल्म 'बॉस' के साथ.
इस फ़िल्म में वो फिर से एक्शन मसाला फ़िल्म का सहारा लेने वाले हैं. 'बॉस' दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में रजनीकांत को कहा जाता है.
अक्षय कुमार की इस फ़िल्म में भी उनका किरदार दक्षिण भारतीय फ़िल्मों की तरह 'लार्जर दैन लाइफ़' किस्म का होगा.
फ़िल्म का ट्रेलर यूट्यूब पर लॉन्च किया जाएगा और मंगलवार को लगभग सभी अख़बारों में इसके बड़े बड़े विज्ञापन भी आए हैं.
अदिति से दोस्ती पर रणदीप का इनकार

अभिनेता रणदीप हुडा ने इन ख़बरों को नकारा है कि वो अभिनेत्री अदिति राव हैदरी को डेट कर रहे हैं. दोनों ने भट्ट कैंप की फ़िल्म 'मर्डर-3' में साथ में काम किया था.
समाचार एजेंसी पीटीआई को रणदीप ने बताया, "मुझे नहीं पता कि ये ख़बरें कैसे आ रही हैं. मैं अदिति को बिलकुल डेट नहीं कर रहा हूं. मैं अभी सिंगल हूं और काम पर ध्यान दे रहा हूं."
इससे पहले रणदीप और अभिनेत्री और पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन के 'अफ़ेयर' की ख़बरें फैली थीं. हालांकि बाद में दोनों के बीच 'अलगाव' हो गया.
(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












