सोनाक्षी का दोस्त भेलपुरी वाला

सोनाक्षी सिन्हा

कौन है सोनाक्षी सिन्हा का नया दोस्त, परिणीति चोपड़ा का दावा और विवेक ओबेरॉय के लिए बिग बी की आवाज़. पढ़िए मनोरंजन जगत की हलचल मुंबई डायरी में.

सोनाक्षी का दोस्त

खाने पीने का शौकीन बॉलीवुड भी है. मुंबई के मशहूर जुहू इलाके में एक भेलपुरी की दुकान है, जो कई फ़िल्मी कलाकारों की चहेती दुकान है.

इस भेलपुरी वाले की भेलपुरी की सोनाक्षी सिन्हा भी दीवानी हैं. वो अक्सर ही इसकी दुकान पर जाकर भेलपुरी का ज़ायका लेती हैं.

हाल ही में उन्होंने इस भेलपुरी वाले को कोई तोहफ़ा भी दिया.

जिमी शेरगिल भी इसके दोस्त हैं और वो उसे अपनी कई पार्टियों में दावत भी दे चुके हैं.

परिणीति चोपड़ा का दावा

<link type="page"><caption> परिणीति चोपड़ा</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/entertainment/2012/05/120517_parineeti_pkp.shtml" platform="highweb"/></link> दावा करती हैं कि उन्हें फ़िल्में अपने दम पर मिलती हैं ना कि अपनी चचेरी बहन <itemMeta>hindi/entertainment/2013/07/130715_priyanka_chopda_exotic_pkp</itemMeta> की वजह से.

परिणीति चोपड़ा
इमेज कैप्शन, परिणीति की आने वाली फ़िल्म 'शुद्ध देसी रोमांस' है.

मुंबई में अपनी फ़िल्म 'शुद्ध देसी रोमांस' के प्रमोशन पर मीडिया से उन्होंने कहा, "मुझे अपनी पहली फ़िल्म पूरी तरह से अकेले दम पर मिली. फिर उसकी वजह से मुझे तमाम अवॉर्ड्स मिले और लोगों ने मुझे नोटिस करना भी शुरू किया. मुझे लगता है कि अगर कोई रोल मुझे सूट करता है तो निर्देशक ख़ुद उसे मेरे पास लाते हैं."

परिणीति ने अपने करियर की शुरुआत में ही यश चोपड़ा बैनर के साथ तीन फ़िल्मों का कॉन्ट्रेक्ट किया था. उनकी पहली फ़िल्म 'लेडीज़ वर्सेस रिकी बहल' थी.

उसके बाद उन्होंने अर्जुन कपूर के साथ 'इशकज़ादे' में काम किया. अब उऩकी फ़िल्म 'शुद्ध देसी रोमांस' आने वाली है जिसमें उनके सह अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत हैं.

विवेक के लिए बिग बी की आवाज़

ऋतिक रोशन और विवेक ओबेरॉय की आने वाली फ़िल्म 'कृष-3' में अमिताभ बच्चन ने एक संक्षिप्त वॉइस ओवर किया है. निर्देशक राकेश रोशन की ग़ुज़ारिश पर अमिताभ इसके लिए तैयार हो गए.

फ़िल्म में विवेक ओबेरॉय निगेटिव रोल में दिखेंगे. 'कृष-3 में उनके किरदार को दर्शकों से परिचय कराने के लिए अमिताभ के इस वॉइस ओवर का इस्तेमाल किया जाएगा.

(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)