क्या धमाल मचाएगा 'कृष-3'?

क्रिश-3

ऋतिक रोशन की बहुप्रतीक्षित फ़िल्म कृष-3 का ट्रेलर लॉन्च हुआ. इस मौके पर फ़िल्म की लीड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा को छोड़कर फ़िल्म की पूरी स्टारकास्ट मौजूद थी.

फ़िल्म में मुख्य भूमिका में ऋतिक रोशन, प्रियंका चोपड़ा के अलावा विवेक ओबेरॉय और कंगना रानावत भी हैं.

'क्रिश-3'

फ़िल्म 'कृष-3' साल 2006 में रिलीज़ हुई सुपरहिट फ़िल्म 'कृष' का सीक्वल है.

फ़िल्म का ट्रेलर लॉन्च होने से कुछ दिनों पहले ही ऋतिक रोशन की ब्रेन सर्जरी हुई थी.

'क्रिश-3'

ट्रेलर लॉन्च पर स्टारकास्ट के अलावा ऋतिक रोशन की बहन सुनयना भी मौजूद थीं. सुनयना कैंसर से पीड़ित थीं लेकिन अब वो बिलकुल ठीक हैं.

निर्देशक राकेश रोशन ने भावुक होते हुए कहा, "कृष-3 एक सुपरहीरो फ़िल्म है, लेकिन मेरे ख़ुद के घर में दो-दो सुपरहीरो हैं. मेरी बेटी सुनयना जिसने कैंसर को मात दी और बेटा जो ब्रेन सर्जरी कराकर अपने प्रशंसकों के बीच वापस उसी जोश और उत्साह से लौटा है जिसके लिए वो जाना जाता है."

'क्रिश-3'

फ़िल्म में संगीत दिया है ऋतिक रोशन के चाचा और राकेश रोशन के भाई राजेश रोशन ने.

राजेश, राकेश की तक़रीबन हर फ़िल्म में संगीत देते आए हैं.

राजेश रोशन ने मीडिया को बताया, "ऐक्शन फ़िल्म में संगीत देना बहुत चुनौतीपूर्ण होता है और राकेश जी बहुत डिमांडिंग भी हैं. वो कई बार ट्यून चेंज करा देते हैं. शायद इस वजह से मैं और बेहतर काम कर पाता हूं."

'क्रिश-3'

फ़िल्म में विवेक ओबेरॉय और कंगना रानावत विलेन की भूमिका में है.

राकेश रोशन ने दावा किया कि उन्होंने फ़िल्म में अंतरराष्ट्रीय स्तर के ग्राफ़िक्स और कंप्यूटर तकनीक का इस्तेमाल किया है.

फ़िल्म के प्रोमो को यू-ट्यूब पर काफ़ी लोग देख रहे हैं. लॉन्च होने के एक दिन के अंदर ही इसे 14 लाख लोग देख चुके हैं.

'क्रिश-3'

इंटरनेट पर इसे लोगों की मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है. कई लोग इसे बेहद पसंद कर रहे हैं तो कई लोगों ने कृष-3 के प्रोमो को साधारण करार दिया.

कई लोगों ने इसे हॉलीवुड फ़िल्मों की टक्कर का बताया तो कई लोगों ने इसे 'बचकाना' कहा.

'कृष-3' इस साल दीवाली पर रिलीज़ होगी.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>