और ये हैं केबीसी 7 के पहले करोड़पति

केबीसी 7

मुंबई डायरी में पढ़िए कि क्या सोचती हैं करीना कपूर अपने पति सैफ अली खान के बारे में. क्यों नहीं है उन्हें परहेज़ 'ऑनस्क्रीन किसिंग' से. और क्या हैं इरादे कौन बनेगा करोड़पति 7 के पहले करोड़पति के.

केबीसी 7 के पहले करोड़पति

अभी कौन बनेगा करोडपति के सातवें सीज़न की शुरुआत ही हुई है और शुरू होते ही उसे मिल गया है अपना पहला करोड़पति.

उदयपुर के ताज मोहम्मद रंगरेज़ हैं केबीसी 7 के पहले करोड़पति. ताज मोहम्मद एक अध्यापक हैं जो उदयपुर के ही एक स्कूल में इतिहास पढ़ाते हैं.

इस एक करोड़ रुपयों से ताज मोहम्मद एक नहीं कई बड़े काम करने की सोच रहे हैं. इन पैसों से वो अपनी बीमार बेटी का इलाज करना चाहते हैं. एक घर खरीदना चाहते हैं.

साथ ही वो चाहते हैं कि तीन आर्थिक रूप से कमज़ोर बच्चों की शिक्षा का खर्च दें. इतना ही नहीं ताज मोहम्मद दो अनाथ लड़कियों की शादी भी करवाना चाहते हैं.

किसिंग से परहेज़ नहीं

करीना कपूर

जब से करीना कपूर और सैफ अली खान की शादी हुई है मीडिया में ये खबरें आने लगी कि अब करीना बड़े परदे पर किसिंग सीन नहीं करेंगी.

लेकिन अगर करीना की माने तो इस बात में कोई सच्चाई नहीं है. वो कहती हैं, ''मैं एक अभिनेत्री हूं. अगर कोई किसिंग सीन कहानी का ज़रूरी हिस्सा है तो मुझे वो दृश्य फिल्माने में कोई परहेज़ नहीं है.''

साथ ही करीना ये भी बात साफ़ कर देना चाहती हैं कि बतौर अभिनेत्री उन्होंने अपने लिए ऐसी कोई सीमा नहीं बांध राखी जो उनके काम के आड़े आए. वो कहती हैं, ''मैंने हमेशा से ही स्क्रिप्ट को सबसे ऊपर रखा है. जैसा स्क्रिप्ट में होता है मैंने वैसा ही करती हूं.''

एक फ़िल्मी पत्रिका के लांच पर मीडिया से बात करते हुए करीना ने अपने पति सैफ अली खान की भी जम कर तारीफ की.

करीना कहती हैं, ''सैफ भारत के सबसे स्टाइलिश अभिनेता हैं. इस बात में कोई शक ही नहीं है. अगर वो एक टी-शर्ट और जीन्स में भी होते हैं तब भी कमाल दिखते हैं. सैफ की वजह से मैं भी हमेशा बन-ठन के ही रहती हूं.''

गणपति और गोविंदा से सीखा नाच

जीतेंद्र

अपने ज़माने में जंपिंग जैक के नाम से मशहूर अभिनेता जीतेंद्र कहते हैं कि उन्होंने जो भी डांस सीखा है वो उनके घर के पास होने वाले जन्माष्ठमी और गणेश चतुर्थी उत्सव से ही सीखा है.

जीतेंद्र हर साल अपने घर गणपति स्थापति करते हैं. जीतेंद्र कहते हैं कि उनके लिए गणेश उत्सव के बहुत मायने हैं.

वो कहते हैं, ''जब मैं बच्चा था तो एक महीना पहले से ही इस त्यौहार की तैयारी में लग जाता था. आज भी उसी उत्साह से मैं गणपति मनाता हूं.''

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)</bold>