परिणीति के साथ ये कहां चल पड़े सलमान!

परिणीति चोपड़ा के साथ कहां नज़र आए सलमान ख़ान और विंटेज कारों में बैठकर बॉलीवुड ने मनाया गणतंत्र दिवस.

सुष्मिता सेन
इमेज कैप्शन, मुंबई में 26 जनवरी को विटेंज कारों की प्रदर्शनी हुई. जिनमें बैठकर बॉलीवुड सितारों ने मनाया भारत का 65वां गणतंत्र दिवस. तस्वीर में सुष्मिता सेन नज़र आ रही हैं.
प्रीति ज़िंटा
इमेज कैप्शन, मरीन ड्राइव पर विंटेज कारों की ये रैली निकाली गई. इसमें प्रीति ज़िंटा ने भी हिस्सा लिया.
रणबीर कपूर
इमेज कैप्शन, अभिनेता रणबीर कपूर ने भी विंटेज कारों की इस प्रदर्शनी में हिस्सा लिया और वहां मौजूद लोगों का अभिवादन किया.
सलमान ख़ान और परिणीति चोपड़ा
इमेज कैप्शन, अभिनेता सलमान ख़ान और परिणीति चोपड़ा एक बाइक प्रमोशन के मौक़े पर साथ नज़र आए.
सलमान ख़ान, परिणीति चोपड़ा
इमेज कैप्शन, जहां सलमान ख़ान की फ़िल्म 'जय हो' शुक्रवार को रिलीज़ हो चुकी है. वहीं परिणीति चोपड़ा की फ़िल्म 'हंसी तो फंसी' फ़रवरी में रिलीज़ होने वाली है. तो दोनों ही अपनी-अपनी फ़िल्मों के प्रमोशन के लिए कोई कोर कसर नहीं चोड़ना चाहते.
डेज़ी शाह
इमेज कैप्शन, फ़िल्म 'जय हो' के एक प्रमोशऩल इवेंट में फ़िल्म की अभिनेत्री डेज़ी शाह. 'जय हो' को टिकट खिड़की पर उम्मीद के मुताबिक़ शुरुआत नहीं मिली है.