छप चुके थे सलमान की शादी के कार्ड, लेकिन...

चैट शो 'कॉफ़ी विद करन' के चौथे संस्करण के पहले एपिसोड में सलमान ख़ान आए और शो के होस्ट करण जौहर से खुलकर बातें कीं.
शाहरुख़ ख़ान से कथित कड़वे संबंधों से लेकर ऐश्वर्या राय बच्चन और कटरीना कैफ़ जैसी अपनी पुरानी महिला मित्रों के बारे में भी उन्होंने बातें कीं.
शाहरुख़ ख़ान के साथ अपने संबंधों के बारे में उन्होंने कहा, "मैंने और शाहरुख़ ने काफी वक़्त साथ में गुज़ारा है. लेकिन ये भी सच है कि अब हम पहले जैसे दोस्त कभी नहीं बन पाएंगे."
हालांकि सलमान ने ये भी स्वीकार किया कि वो शाहरुख़ ख़ान की बहुत इज़्ज़त करते हैं.
उन्होंने कहा, "शाहरुख़ आज जिस मुक़ाम पर हैं अपनी मेहनत की वजह से हैं. जो लोग सोचते हैं कि शाहरुख़ ख़ान को गाली देने से या उन्हें बुरा-भला कहने से वो मेरे क़रीब पहुंच जाएंगे, उन्हें मैं बताता हूं कि उनका ऐसा सोचना ग़लत है. शाहरुख़ के बारे में बुरा-भला बोलने वालों को मैं चुप करा देता हूं."
शादी के क़रीब
47 साल के सलमान ख़ान क्या कभी शादी के बारे में नहीं सोचते.

जब करण जौहर ने उनसे पूछा तो सलमान ख़ान ने बताया, "मैं एक-दो बार लगभग शादी के क़रीब पहुंचा. संगीता बिजलानी के साथ तो कार्ड भी छप गए थे. लेकिन बात जमी नहीं. शायद मेरी गर्लफ्रेंड्स को लगता है कि अफ़ेयर तो ठीक है लेकिन इस शख़्स के साथ ज़िंदगी भर कैसे बिता पाउंगी."
जब पुरानी महिला मित्रों से आमना-सामना होता है तो वो क्या करते हैं. सलमान ने बताया कि वो दूर चले जाते हैं ताकि आमना-सामना होने की नौबत ही ना आए.
उन्होंने बताया कि उनकी पुरानी दोस्तों में से संगीता बिजलानी अब भी उनके संपर्क में हैं और उनके परिवार की अच्छी दोस्त हैं.
'मैं औसत एक्टर'

ख़ुद को सलमान कैसा एक्टर मानते हैं, इस पर उन्होंने कहा, "मैं औसत से भी नीचे हूं. मेरे हिसाब से दूसरे एक्टर मुझसे ज़्यादा अच्छे हैं. रोमांटिक दृश्यों में शाहरुख़ ख़ान का कोई मुक़ाबला नहीं. आमिर जैसा समर्पण और परफ़ेक्शन किसी में नहीं है. अक्षय कुमार बतौर कलाकार काफी इंप्रूव हुए हैं. उनकी कॉमिक टाइमिंग ज़बरदस्त है."
अभिनेत्रियों में सलमान ख़ान को दीपिका पादुकोण, सोनाक्षी सिन्हा और प्रियंका चोपड़ा बहुत पसंद हैं. उन्होंने ऐश्वर्या राय बचन को कमाल की अदाकारा बताया.
जब उनसे पूछा गया कि वो अपनी किस सह-अभिनेत्री के साथ शादी करना चाहेंगे तो उन्होंने प्रीति ज़िंटा का नाम लिया.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं)</bold>












