गौहर को निशाना बनाने का आरोप, सलमान बोले मत देखो 'बिग बॉस'

'बिग बॉस'
इमेज कैप्शन, (सलमान ख़ान पर दर्शक 'बिग बॉस' की प्रतियोगी गौहर ख़ान को निशाना बनाने का आरोप लगा रहे हैं)

सलमान ख़ान ने किस बात पर दी अपने ही शो 'बिग बॉस' को ना देखने की हिदायत, कहां बहन करीना और कटरीना संग पार्टी मनाई रणबीर कपूर ने और कैसे चोटिल हो गईं सनी लियोनी. ख़बरें मुंबई डायरी में.

'बिग बॉस' मत देखो

टीवी रियलिटी शो बिग बॉस के एंकर सलमान ख़ान पर दर्शक लगातार निष्पक्ष ना होने का आरोप लगा रहे हैं. ट्विटर पर बड़ी संख्या में लोग कह रहे हैं कि सलमान ख़ान प्रतियोगी गौहर ख़ान को बेवजह निशाना बना रहे हैं.

सलमान, शो में शनिवार और रविवार को आते हैं. अपने पर लग रहे आरोपों का जवाब देते हुए सलमान ने ट्विटर पर लिखा, "जिन लोगों को शनिवार और रविवार के एपिसोड पसंद नहीं आ रहे हैं वो बिग बॉस देखना छोड़ दें. ऐसे लोग अपना समय शो को देखने में बर्बाद करने के बजाय दूसरे ज़रूरी काम करें. चुनाव पास आ रहे हैं. वोट डालें. टीवी ना देखें."

करीना, कटरीना और रणबीर की पार्टी

हाल ही में मुंबई में फ़िल्मकार करण जौहर ने अपने घर एक पार्टी रखी. जहां करीना कपूर के साथ उनके चचेरे भाई रणबीर कपूर और उनकी कथित दोस्त कटरीना कैफ़ भी शामिल थीं.

पार्टी देर रात तीन बजे तक चली. इसमें करण के दोस्त और निर्देशक अयान मुखर्जी भी शामिल थे. इसके अलावा अभिनेता आदित्य रॉय कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा भी यहां नज़र आए.

चोटिल हुईं सनी लियोनी

सनी लियोनी
इमेज कैप्शन, अपनी एक आने वाली फ़िल्म की शूटिंग के दौरान सनी लियोनी को चोट लग गई.

अभिनेत्री सनी लियोनी अपनी आने वाली फ़िल्म 'टीना एंड लोलो' की शूटिंग के दौरान चोटिल हो गईं.

ये एक एक्शन फ़िल्म है और इसके लिए फ़िल्म की अभिनेत्रियों सनी लियोनी और करिश्मा तन्ना को कुछ स्टंट सीन करने थे.

ऐसे ही एक दृश्य की शूटिंग के दौरान सनी लियोनी की पसलियों में चोट लग गई और डॉक्टर ने उन्हें आराम करने की हिदायत देते हुए शूटिंग से कुछ दिनों तक दूर रहने को कहा है.

एक दृश्य की शूटिंग के दौरान सनी को कार के ऊपर से छलांग लगाकर कुछ गुंडो के ऊपर गिरना था. लेकिन सनी लियोनी इस सीन को ठीक से नहीं कर पाईं और उन्हें चोट लग गई.

फ़िल्म के निर्देशक देवांग ढोलकिया के मुताबिक़ सनी लियोनी ने स्टंट सीन ख़ुद करने की ज़िद की थी और तमाम सावधानी बरतने के बावजूद ये एक्सीडेंट हो गया जो दुर्भाग्यपूर्ण है.

(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)