जब गले मिले अमिताभ और सलमान

लंबे समय बाद गर्मजोशी से मिले अमिताभ बच्चन और सलमान ख़ान, हनी सिंह के गाने पर क्यों लगाई कोर्ट ने आपत्ति और पाकिस्तानी गायक अदनान सामी क्यों मुश्किल में. पढ़िए मुंबई डायरी में.
बिग बी-सलमान का मिलन
अमिताभ बच्चन और सलमान ख़ान लंबे समय बाद बेहद गर्मजोशी से साथ नज़र आए. अमिताभ बच्चन ने सलमान ख़ान के साथ अपनी तस्वीरें अपने फ़ेसबुक पेज पर भी शेयर कीं.
अमिताभ ने फ़ेसबुक पर अपने प्रशंसकों को बताया कि उन्होंने मुंबई में फ़िल्म 'भूतनाथ रिटर्न्स' की शूटिंग शुरू की. पास ही सलमान ख़ान और तब्बू अपने आने वाली एक फ़िल्म की शूटिंग कर रहे थे.
वहां अमिताभ और सलमान ने शूटिंग से ब्रेक के मुलाक़ात की. दोनों ने ना सिर्फ़ बातें की बल्कि गले भी मिले.
दरअसल यूं तो अमिताभ बच्चन और सलमान ख़ान के बीच किसी तरह की कड़वाहट की ख़बरें नहीं है लेकिन ऐश्वर्या राय के बच्चन ख़ानदान की बहू बनने के बाद सार्वजनिक तौर पर अमिताभ और सलमान साथ नज़र नहीं आए.
अभिषेक बच्चन से शादी से पहले ऐश्वर्या राय और सलमान ख़ान के बीच कथित नज़दीकियों और उसके बाद दोनों के कथित झगड़े को बिग बी और सलमान के बीच 'दूरी' की वजह बताया जाता रहा.
अमिताभ और सलमान ने साथ में 'बाग़बान', 'गॉड तुस्सी ग्रेट हो' और 'बाबुल' जैसी फ़िल्में साथ में कीं.
यो-यो हनी सिंह के गाने पर आपत्ति

दिल्ली हाई कोर्ट ने अक्षय कुमार की आने वाली फ़िल्म 'बॉस' के एक गाने पर आपत्ति जताते हुए उसे हटाने का निर्देश दिया.
कोर्ट ने इसके लिए अक्षय कुमार को शुक्रवार तक का समय दिया है. फ़िल्म 'बॉस' के इस गाने को ने गाया है जिसके बोल हैं 'पार्टी ऑल नाइट'.
सेंसर बोर्ड ने भी इस शब्द पर विरोध जताते हुए कहा कि ये लोगों को ठेस पहुंचाने वाला शब्द है. इससे पहले भी हनी सिंह के एक गाने में विवादित शब्दों का इस्तेमाल होने के लिए उनकी आलोचना हो चुकी है.
हाल ही में हनी सिंह ने शाहरुख़ ख़ान की फ़िल्म ''चेन्नई एक्सप्रेस' का गाना 'लुंगी डांस' भी गाया था.
मुश्किल में अदनान सामी
पाकिस्तानी गायक अदनान सामी का भारत में रहने का वीज़ा 6 अक्टूबर को ख़तम हो गया है .
ये बात अदनान सामी और उनकी पूर्व पत्नी सबाह गलदारी के बीच चल रहे एक केस की सुनवाई के दौरान सामने आई.
दरअसल अदनान ने, कथित तौर पर सबाह के लिए मुंबई के लोखंडवाला इलाके में एक फ़्लैट ख़रीदा था लेकिन वो ख़ुद इसमें अपनी तीसरी पत्नी के साथ रह रहे हैं.
सबाह ने फ़्लैट के मालिकाना हक़ और मुआवज़े की रकम को लेकर अदनान पर केस दायर किया.
सुनवाई के दौरान अदनान ने अपने वीज़ा के बारे में कहा कि उन्हें जानकारी ही नहीं थी कि इसकी अवधि ख़त्म हो रही है. अदनान के मुताबिक़ अब वो अपने वीज़ा का नवीनीकरण करवाएंगे.
अदनान को एक म्यूज़िक लॉन्च समारोह में जाना था लेकिन मीडिया की भारी मौजूदगी की वजह से वो वहां नहीं पहुंचे.
(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)












