सलमान को अब क्यों याद आईं ऐश्वर्या ?

सलमान ख़ान, ऐश्वर्या राय बच्चन
इमेज कैप्शन, 'बिग बॉस-7' के एपिसोड में सलमान ख़ान ने ऐश्वर्या राय बच्चन का नाम दो बार लिया.

सलमान ख़ान को किसमें झलक मिली ऐश्वर्या राय बच्चन की, ऋतिक रोशन ने किसे किया इनकार और फिर से कपड़े उतारे भारत के पहले 'मेल सुपरमॉडल' मिलिंद सोमण ने. पढ़िए मनोरंजन जगत की हलचल मुंबई डायरी में.

सलमान को मिली ऐश्वर्या की 'झलक'

कभी सलमान ख़ान और ऐश्वर्या राय बच्चन का कथित रोमांस मीडिया की सुर्खियां हुआ करता था. लेकिन अब उस बात को काफ़ी लंबा अरसा बीत चुका है.

सलमान और ऐश्वर्या अब एक दूसरे के बारे में बात भी नहीं करते ना ही एक दूसरे का नाम लेते हैं.

लेकिन रियलिटी शो 'बिग बॉस-7' में सलमान ख़ान ने एक नहीं दो बार ऐश्वर्या राय का नाम लिया.

इस शो में अभिनेता अपूर्व अग्निहोत्री और उनकी पत्नी शिल्पा अग्निहोत्री भी हिस्सा ले रही हैं.

सलमान ने शिल्पा अग्निहोत्री से कहा, "आप तो बिलकुल ऐश्वर्या राय की तरह लगती हैं. शायद इसलिए अपूर्व ने आपसे शादी कर ली." इसके बाद एक बार फिर उन्होंने कहा, "आप ऐश्वर्या राय बच्चन जैसी लगती हो."

ऋतिक का इनकार

ऋतिक रोशन
इमेज कैप्शन, ऋतिक रोशन ने शेक्सपियर के नाटक 'हैमलेट' पर बननी वाली फ़िल्म में काम करने से इऩकार कर दिया है.

अभिनेता ऋतिक रोशन ने शेक्सपियर के मशहूर नाटक 'हैमलेट' पर प्रस्तावित एक फ़िल्म में काम करने से इनकार कर दिया है.

तिग्मांशु धूलिया इस पर फ़िल्म बनाना चाहते थे जिसके लिए उन्होंने ऋतिक रोशन को ऑफ़र दिया. पहले तो ऋतिक ने इसमें अपनी दिलचस्पी दिखाई लेकिन बाद में उन्होंने अपने पैर वापस खींच लिए.

ऋतिक के इनकार के बाद तिग्मांशु ने ये फ़िल्म बनाने का फ़ैसला भी छोड़ दिया

फिर निर्वस्त्र हुए मिलिंद

सालों पहले भारत के पहले 'मेल सुपरमॉडल' कहे जाने वाले मिलिंद सोमण और मॉडल मधु सप्रे एक विज्ञापन में पूर्णत: नग्न नज़र आए थे. उस विज्ञापन में दोनों ने बदन पर केवल एक अज़गर लपेटा हुआ था.

अब इतने समय बाद एक बार फिर मिलिंद एक विज्ञापन में नग्न नज़र आएँगे.

47 वर्षीय मिलिंद ने एक डियोडरेंट के विज्ञापन में 'नग्न शूट' किया है. मिलिंद ने मॉ़डलिंग के अलावा बॉलीवुड में भी अपना करियर आज़माया था लेकिन वो ख़ास कामयाब नहीं हो पाए थे.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>