हनी सिंह के अश्लील गीत का विरोध

साल 2012 में मशहूर रैप गायक हनी सिंह को बॉलीवुड ने काफी मौके दिए हैं पर साल का आखिरी दिन उनके लिए थोड़ा मुश्किल दिख रहा है.
दिल्ली के पास गुड़गांव स्थित एक होटल में 31 दिसंबर की रात होने वाले हनी सिंह के कार्यक्रम पर महिलाओं द्वारा विरोध जताया जा रहा है.
लेखक कल्पना मिश्र ने एक याचिका के ज़रिए होटल के जनरल मैनेजर को चिट्ठी लिखकर हनी सिंह के कॉंसर्ट को रद्द करने की दर्ख़्वास्त की है.
कल्पना ने याचिका में हनी सिंह द्वारा लिखे गए एक बेहद अश्लील गाने <link type="page"> <caption> </caption> <url href="http://www.change.org/petitions/gm-of-the-bristol-hotel-gurgaon-india-stop-honey-singh-s-performance" platform="highweb"/> </link>का ज़्रिक करते हुए लिखा है, "लगातार बढ़ रहे बलात्कार के मामलों और बीते दिनों एक युवा लड़की की मौत को लेकर पूरे देश में गुस्सा है. हम जानते हैं कि बलात्कार इसलिए होते हैं क्योंकि हमारे देश में कुछ मर्दों को ये स्वीकार्य है जिसका सबूत ये गीत है जो हनी सिंह द्वारा लिखा गया है".
कल्पना ने ये भी लिखा है, "महिलाओं के प्रति विकृत मानसिकता को दिखाते ऐसे गीत ही पुरुषों में ये सोच बैठाते हैं कि पिछले दिनों लड़की के साथ जो बस में किया गया वो सही था."
इस दर्ख़्वास्त को मीडिया के कई दिग्गजों का समर्थन मिल रहा है जिनमें पत्रकार बरखा दत्त और वीर संघवी भी शामिल है. कुछ ही देर में इस याचिका पर एक हज़ार से ज़्यादा हस्ताक्षर हो चुके हैं.
बीबीसी से बातचीत में सांघवी ने कहा, "मुझसे किसी ने ये याचिका साइन करने को नहीं कहा. मैंने दस्तख़त किए क्योंकि मैंने हनी सिंह के गीत के बोल पढ़े. अगर होटल ने ये शो कैंसल नहीं किया तो लोगों को इसका बहिष्कार कर देना चाहिए."
वहीं होटल के एक कर्मचारी ने बीबीसी से बात करते हुए कहा कि होटल को विरोध की जानकारी है लेकिन फिलहाल कार्यक्रम के रद्द होने की कोई ख़बर नहीं है.
इस मुद्दे पर हनी सिंह की ओर से कोई बयान नहीं दिया गया है.
2012 में हनी सिंह ने यूट्यूब के 10 प्रचलित वीडियो में सबसे ऊपर जगह बनाई है. साथ ही हनी ने हिंदी फिल्म 'कॉकटेल' और 'खिलाड़ी 786' में भी गाने गाए हैं.












