मैं शादियों में नहीं नाचता - अजय देवगन

अजय देवगन

इमेज स्रोत, jeetu savlani

किसी भी 'हाई - प्रोफ़ाइल' शादी में डांस करके पैसे कमाना बॉलीवुड के सितारों के लिए आमदनी का एक अच्छा ख़ासा ज़रिया बन गया है.

बॉलीवुड के जाने माने सितारे शाहरुख़ ख़ान ऐसा पिछले कई सालों से कर रहे हैं और अब इस चलन को कई जाने माने सितारों ने भी अपना लिया है.

लेकिन आज भी बॉलीवुड में कई सारे सितारे हैं जिन्हें शादियों में नाचने से परहेज़ है. कुछ अभिनेता ये मानते हैं कि उनकी आमदनी विज्ञापनों और फ़िल्मों से इतनी हो जाती है कि उन्हें इस तरह का काम नहीं करना पड़ता वहीँ कई अभिनेत्रियां ऐसे काम को ठीक नहीं मानती और कहती हैं कि बॉलीवुड में कदम रखने से पहले ही उन्होंने सोच लिया था कि वो ऐसा कोई भी काम नहीं करेंगी.

'मैं शादियों में नहीं नाचता'

शाहरुख़ ख़ान

इमेज स्रोत, AFP

अभिनेता अजय देवगन भी किसी भी 'हाई-प्रोफ़ाइल' शादी में नाचने को अजीब मानते हैं. जहाँ अभिनेता शाहरुख़ खान ने शादियों में नाचने को लेकर कहा कि 'शादी में डांस करके जो पैसे मुझे मिलता है वो उन फ़िल्मों की भरपाई कर देता है जिसे मैं नहीं करना चाहता. कई अभिनेताओं ने 70 फ़िल्में की हैं जिसमें से 30 फ़िल्में सिर्फ़ पैसों के लिए की गई होती हैं.'

वहीं अजय देवगन शादी में नाचने को लेकर कहते हैं, ''मुझे लगता है कि मेरा काम कैमरे के सामने रहना है और मैं वही कर रहा हूँ. बहुत से लोग शादियों में डांस करते हैं पर मैं नहीं करता.''

अजय देवगन फ़िल्मों और कुछ गिने चुने विज्ञापनों के अलावा कहीं नहीं दिखते. फ़िल्म अवार्ड्स में भी वो बिल्कुल नही आते. जब उनसे इसका कारण पूछा गया तो वे बेझिझक बोले ''मुझे हर साल सारे फ़िल्म अवार्ड्स के लिए निमंत्रण मिलता है पर मैं नहीं जाता. मुझे ऐसे अवार्ड्स पर भरोसा ही नहीं है.''

'काजोल के लिए कर रहा हूँ स्क्रिप्ट पर काम'

अजय देवगन और काजोल

इमेज स्रोत, AFP

अजय देवगन की बतौर निर्देशक एक ही फ़िल्म आई थी 'यू मी और हम'. इस फ़िल्म में वो अपनी पत्नी काजोल के साथ दिखे थे. तो क्या वो एक बार फिर से बनेंगे निर्देशक और दिखेंगे अपनी बीवी काजोल के साथ?

अजय ने इस पर कहा '' देखिये जहाँ तक निर्देशन का सवाल है मैं अभी एक स्क्रिप्ट पर काम कर रहा हूँ और इससे ज़्यादा मैं कुछ नहीं कहूंगा. रहा सवाल काजोल के साथ दोबारा दिखने का तो मैं इस बारे में कुछ नहीं कह सकता. हम काजोल के लिए एक दूसरी स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं और क्योंकि उन्हें एक अच्छी फ़िल्म में काम करना है इसीलिए हम इस स्क्रिप्ट पर ज़यादा ध्यान दे रहे हैं.''

(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)