काजोल क्यों नहीं लौटीं फ़िल्मों में

- Author, मधु पाल
- पदनाम, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
अभिनेत्री काजोल के प्रशंसक उन्हें बड़े पर्दे पर लंबे अरसे से नहीं देख पाए हैं.
माधुरी दीक्षित हों, श्रीदेवी या करिश्मा कपूर - सभी शादी और फिर बच्चे होने के बाद भी फ़िल्मों और टेलीविज़न कार्यक्रमों के ज़रिए दर्शकों से जुड़ी हुई हैं लेकिन काजोल ने बेटे के जन्म के बाद से कोई फ़िल्म नहीं की है.
काजोल की आखिरी फ़िल्म थी 'टूनपुर का सुपरहीरो' जो 2010 में आई थी.
बीते तीन सालों में काजोल ने न तो कोई फ़िल्म साइन की है और न ही किसी रिएलिटी शो को जज किया है.
इस वजह से वो अपने प्रशंसकों से दूर होती नज़र आ रही हैं. लेकिन काजोल को इससे <link type="page"><caption> कोई दिक्कत नहीं</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/entertainment/2013/07/130728_shahid_kapoor_bollywood_vr.shtml" platform="highweb"/></link> है.
बच्चों में व्यस्त
जब काजोल से पूछा गया कि अपनी हमउम्र अभिनेत्रियों की तरह वो अपने <link type="page"><caption> करियर</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/entertainment/2013/08/130803_manisha_koirala_return_rns.shtml" platform="highweb"/></link> पर ध्यान क्यों नहीं दे रही हैं तो वो मुस्कुरा देती हैं.
काजोल ने कहा, "मैं अपनी ज़िंदगी और अपने बच्चों के साथ बहुत ख़ुश हूं. मुझे अपना सारा वक़्त अपने बच्चों के साथ बिताना अच्छा लगता है. मां बनने के बाद मेरी ज़िंदगी और भी ख़ूबसूरत हो गई है."
काजोल ने कहा कि उन्हें अपने बच्चों के साथ खेलना, उनके आगे-पीछे भागना पसंद है और इसी वजह से वो बेहद फ़िट भी हैं.
उन्होंने कहा, "मेरे पास कई स्क्रिप्ट आती हैं लेकिन मुझे पसंद नहीं आतीं. अगर मैं कोई फ़िल्म करना चाहूं भी तो कोई ख़ास वजह होनी चाहिए या स्क्रिप्ट में दम हो जो मुझे अपने बच्चों से दूर करने के लिए मजबूर कर दे लेकिन ऐसी किसी फ़िल्म का प्रस्ताव मेरे पास नहीं आया है."
काजोल और अभिनेता अजय देवगन की शादी 24 फ़रवरी 1999 को हुई थी. 2001 में काजोल ने एक बेटी को जन्म दिया और उसके फिर उसके बाद फ़िल्मों में उनकी उपस्थिति कम सी हो गई.
साल 2010 में वो एक बेटे की मां बनीं जिसका नाम रखा गया योग.
कई हिट फ़िल्मों की हीरोइन

वैसे तो काजोल फ़िल्मों में अजय देवगन, बॉबी देओल, सलमान ख़ान और कई अन्य अभिनेताओं के साथ दिखाई दी लेकिन काजोल और शाहरुख की जोड़ी हिट रही है.
इस जोड़ी ने एक साथ कई सुपर हिट फ़िल्मों में काम किया जैसे - बाज़ीगर, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, कुछ-कुछ होता है, कभी खुशी कभी ग़म और माई नेम इज़ ख़ान.
इन दोनों की एक साथ आखिरी फ़िल्म थी 'माई नेम इज़ ख़ान'.
हालांकि काजोल के पति अजय देवगन और शाहरुख ख़ान के बीच अनबन की ख़बरें भी आती रही हैं.
फ़िल्म 'जब तक है जान' और 'सन ऑफ़ सरदार' को लेकर शाहरुख ख़ान और काजोल के पति अजय देवगन के बीच काफ़ी अनबन हुई थी.
ये अनबन इतनी बढ़ गई कि दोनों ने मीडिया में एक-दूसरे के खिलाफ़ खुलकर बयानबाज़ी की और झगड़ा कोर्ट तक पहुंच गया था.
इतना कुछ होने के बाद भी शाहरुख और काजोल की दोस्ती आज भी बरकरार है. हाल ही में शाहरुख की <link type="page"><caption> ईद</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/entertainment/2013/07/130728_kareena_ramadan_bollywood_vr.shtml" platform="highweb"/></link> की पार्टी में काजोल भी नज़र आई थीं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml " platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












