तनीशा से नाराज़ काजोल और अजय देवगन?

तनीशा से क्यों नाराज़ हैं उनकी बहन काजोल और अजय देवगन, 40 के दशक की बॉम्बे टॉकीज़ होगी पुनर्जीवित और दीपिका से क्यों हैरान हुए उनके मां-बाप. पढ़िए ख़बरें मुंबई डायरी में.
ख़बरें हैं कि रियलिटी शो 'बिग बॉस' में प्रतियोगी अरमान कोहली और तनीशा मुखर्जी की कथित नज़दीकियों से तनीशा की बहन काजोल और उनके जीजा अजय देवगन बेहद नाराज़ हैं.
ख़बरें तो ये भी हैं कि शो के दौरान तनीशा एक दफ़ा अपनी मां तनूजा से फ़ोन पर बात करना चाहती थीं लेकिन तनूजा ने साफ़ इनकार कर दिया.
ख़ुद अजय देवगन कई बार कथित तौर पर कलर्स चैनल से अनुरोध कर चुके हैं कि तनीशा को शो से बाहर किया जाए, लेकिन सूत्रों के मुताबिक़ चैनल ऐसा करने के लिए तैयार नहीं क्योंकि तनीशा और अरमान की वजह से बिग बॉस की लोकप्रियता बढ़ रही है.
पुनर्जीवित होगी बॉम्बे टॉकीज़
30 के दशक में मशहूर फ़िल्म स्टूडियो बॉम्बे टॉकीज़ को फिर से ज़िंदा करने की तैयारियां चल रही हैं.
इसे शुरू किया था हिमांशु राय, राजनारायण दुबे और देविका रानी ने और इसके बैनर तले कई नामचीन फ़िल्में बनाई गईं, जिनमें दिलीप कुमार, देव आनंद, मधु बाला और किशोर कुमार सरीखे कलाकारों ने काम किया.
लेकिन बाद में आर्थिक हालात ख़राब होने की वजह से यह स्टूडियो बंद हो गया था.
अब राजनारायण दुबे के पोते अभय कुमार इस 80 साल पुराने प्रोडक्शन हाउस को फिर से शुरू करना चाहते हैं और इसके बैनर तले फिर से फ़िल्में बनाएंगे.
दीपिका से हैरान मां-बाप

संजय लीला भंसाली की फ़िल्म 'गोलियों की रास-लीला राम-लीला' में दीपिका पादुकोण के अभिनय को देखकर उनके मां-बाप हैरान हैं.
दीपिका के मुताबिक़ उनकी एक्टिंग से उनके मां-बाप इतने प्रभावित हुए कि उन्हें यक़ीन ही नहीं हो रहा है कि यह दीपिका ही हैं.
यह साल वैसे भी दीपिका के लिए बेहतरीन रहा है.
उनकी 'ये जवानी है दीवानी', 'चेन्नई एक्सप्रेस' और 'रेस-2' जैसी फ़िल्मों ने 100 करोड़ रुपए से ऊपर का कारोबार किया.
<bold><italic>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</italic></bold>












