सोहा की बिकनी, सलमान-सलीम की कॉफ़ी

अपने करियर में पहली बार बिकनी में नज़र आएंगी अभिनेत्री सोहा अली ख़ान, करण जौहर की कॉफ़ी पीएंगे सलमान ख़ान पिता सलीम ख़ान के साथ और सनी देओल को क्यों और किस पर आया ग़ुस्सा. पढ़िए ख़बरें मुंबई डायरी में.
अभिनेत्री सोहा अली ख़ान बड़े परदे पर बिकनी में नज़र आएंगी. इस फ़िल्म का नाम है 'मिस्टर जो बी कारवालो' जिसमें अरशद वारसी भी मुख्य भूमिका में हैं.
फ़िल्म में सोहा एक पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका में हैं. और वो कई स्टंट करते हुए भी दिखेंगी.
क़रीब 46 साल पहले सोहा की मां शर्मिला टैगोर ने भी फ़िल्म 'एन इवनिंग इन पेरिस' में बिकनी पहली थी.
फ़िल्म में शम्मी कपूर हीरो थे. उस वक़्त शर्मिला के इस क़दम को ख़ासा बहादुरी वाला माना गया था.
पिता के साथ सलमान की कॉफ़ी

फ़िल्मकार करण जौहर ने अपने टीवी चैट शो 'कॉफ़ी विद करण' के तीसरे संस्करण के शुरुआती एपिसोड में सलमान ख़ान को बुलाने का फ़ैसला किया है. इससे पहले के दोनों संस्करण की शुरुआत उन्होंने अपने सबसे क़रीबी दोस्त शाहरुख़ ख़ान को बुलाकर की थी.
लेकिन इस बार उनके चिर परिचित प्रतिस्पर्धी सलमान को बुलाकर करण ने सबको चौंका दिया है. ख़बरें ये भी हैं कि इस एपिसोड में करण सलमान के पिता सलीम ख़ान को भी आमंत्रित कर रहे हैं.
शो में सलमान के निजी जीवन और फ़िल्मी करियर से संबंधित ढेर सारी बातों पर चर्चा होगी.
सनी का गुस्सा

निर्माता महेंद्र धारीवाल को हाल ही में अभिनेता सनी देओल के ग़ुस्से का स्वाद चखना पड़ा. दरअसल धारीवाल की फ़िल्म 'भैयाजी सुपरहिट' में सनी देओल काम कर रहे हैं और कथित तौर पर अपनी फ़ीस ना मिलने से वो बेहद गुस्से में थे.
इसी बात को लेकर सनी के जुहू स्थित ऑफ़िस में धारीवाल और सनी देओल के बीच कथित तौर पर ज़बरदस्त कहा-सुनी हो गई और निर्देशक नीरज पाठक के बीच बचाव करने पर सनी शांत हुए.
बाद में सनी देओल ने फ़ीस ना मिलने की स्थिति में फ़िल्म की डबिंग करने से इनकार कर दिया. फ़िल्म के एक्शन डायरेक्टर टीनू वर्मा के पास जब निर्माता महेंद्र धारीवाल सलाह के लिए गए तो उन्होंने भी महेंद्र से सनी की पूरी फ़ीस अदा करने के लिए कहा.
धारीवाल ने बाद में दावा किया कि मामला सुलझ गया है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












