अनुष्का और दीपिका पर गर्व: सोनम कपूर

सोनम कपूर

इमेज स्रोत, AFP

बॉलीवुड एक पुरुष प्रधान इंडस्ट्री है, आम तौर पर ये धारणा है. लेकिन अभिनेत्री सोनम कपूर इससे कतई इत्तेफ़ाक़ नहीं रखती.

आमिर ख़ान, शाहरुख़ ख़ान और सलमान ख़ान जैसे बड़े सितारों को किसी फ़िल्म के हिट होने का जो क्रेडिट मिलता है, जिस स्तर पर उन्हें पैसा दिया जाता है वो टॉप की हीरोइन को क्यों नहीं मिलता.

जब सोनम कपूर से ये सवाल पूछा गया तो वो बोलीं, "ग़लत बात है. आज दीपिका और अनुष्का जैसी हीरोइन प्रॉफ़िट शेयर करती हैं. दोनों शानदार काम कर रही हैं. और भी हीरोइन हैं जो उस स्तर तक पहुंच चुकी हैं."

सोनम ने आगे कहा, "हालांकि मैं उस स्तर तक नहीं पहुंची हूं, लेकिन उनके लिए मैं बहुत ख़ुश हूं. वो सच में बड़ी स्टार हैं. बॉलीवुड वाकई बदलाव के दौर से गुज़र रहा है."

सोनम की 'बेवकूफ़ियां'

'बेवकूफ़ियां'

इमेज स्रोत, Yashraj Banner

सोनम कपूर की आने वाली फ़िल्म है 'बेवकूफ़ियां' जिसमें वो आयुष्मान खुराना के साथ हैं. उन्होंने कहा, "बेवकूफ़ियां की निर्देशक, संपादक से लेकर ज़्यादातर क्रू मेंबर महिलाएं हैं. ये एक स्वागत योग्य बदलाव है. पहले ऐसा नहीं होता था. राजनीति में भी तो अब ज़्यादा से ज़्यादा महिलाएं आने लगी हैं."

आलोचक चाहे भले ही बॉलीवुड पर ज़्यादा महिला प्रधान फ़िल्में ना बनाने के आरोप लगाएं लेकिन सोनम ये बातें नहीं मानतीं. वो कहती हैं, "मौजूदा दौर में लड़कियों के लिए अच्छे रोल लिखे जा रहे हैं. मुझे भी जो रोल मिल रहे हैं मैं उनसे बहुत ख़ुश हूं."

बिकिनी पर पिता को ऐतराज़ नहीं

'बेवकूफ़ियां'

इमेज स्रोत, Yashraj Banner

पहनने की ख़ासी चर्चा है. उनके पिता अनिल कपूर की इस पर क्या प्रतिक्रिया रही.

सोनम ने जवाब दिया, "मेरे पिता कलाकार हैं और खुले विचारों के हैं. उन्होंने इस बारे में मुझे कुछ नहीं कहा. उन्होंने ये ज़रूर कहा कि मेरी फ़िल्म को अच्छी ओपनिंग मिलेगी."

सोनम ने ये भी दावा किया कि फ़िल्म में टू-पीस बिकिनी पहनने को लेकर वो बड़ी सहज रहीं और ये आइडिया उन्हीं का था.

'बेवकूफ़ियां' यशराज बैनर की फ़िल्म है. इसमें ऋषि कपूर की भी अहम भूमिका है. उन्होंने सोनम के पिता का रोल अदा किया है. इसकी निर्देशक नूपुर अस्थाना हैं. फ़िल्म 14 मार्च को रिलीज़ हो रही है.

<bold>(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>