सोनम का 'पापा' बनना अनिल को नहीं मंज़ूर

बॉलीवुड स्टार अनिल कपूर ने किया सोनम कपूर का पापा बनने से इनकार, क्रिसमस पर सलमान-करण-एकता की एकता और प्रभुदेवा ने क्यों दिया श्रीदेवी को अपना घर देने का प्रस्ताव. पढ़िए सब कुछ आज की मुंबई डायरी में.
सोनम कपूर के पापा अनिल कपूर, को उनका फ़िल्मी पापा बनना मंज़ूर नहीं है. ख़बरों के मुताबिक़ अनिल, सोनम के साथ तो फ़िल्में करना चाहते हैं लेकिन उन्हें उनका पापा बनना पसंद नहीं.
अनिल मानते हैं कि असल ज़िंदगी में तो वो ये रोल बख़ूबी निभा रहे हैं इसलिए पर्दे पर सोनम के पिता के रोल में कोई और ज़्यादा अच्छा लगेगा.
फ़िलहाल अनिल कपूर, अपनी बेटियों के साथ हृषिकेश मुखर्जी की मशहूर फ़िल्म 'ख़ूबसूरत' के रीमेक पर काम कर रहे हैं, जिसके वो निर्माता हैं और उनकी दूसरी बेटी रिया कपूर इसका निर्देशन कर रही हैं.
सोनम कपूर का फ़िल्म में मुख्य किरदार है जो मूल फ़िल्म में रेखा ने निभाया था.
सलमान-करण-एकता की एकता

क्रिसमस पर बॉलीवुट सुपरस्टार शाह रुख़ ख़ान के बेहद क़रीबी दोस्त करण जौहर, शाहरुख़ के प्रतिद्वंद्वी सलमान ख़ान के साथ क्रिसमस पार्टी पर नज़र आए जिसमें फ़िल्मकार एकता कपूर भी मौजूद रहीं.
इस पार्टी का आयोजन सलमान की बहन अलविरा ने अपने घर पर किया. इसमें हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री के कई जाने-माने चेहरे दिखे.
क्रिसमस पर अभिनेत्री करीना कपूर भी अपनी मां बबिता के साथ चर्च में प्रार्थना करते दिखीं.
प्रभुदेवा का श्रीदेवी को प्रस्ताव

बीते दिनों अभिनेत्री श्रीदेवी के घर में लगी आग के बाद इंडस्ट्री के कई लोग उनकी मदद को आगे आए. निर्देशक राजकुमार संतोषी हादसे के कुछ ही देर बाद श्रीदेवी की दोनों बेटियों को अपने घर ले गए.
निर्देशक प्रभु देवा ने अपने अंधेरी स्थित फ़्लैट को खाली करके श्रीदेवी को देने का प्रस्ताव दिया. दरअसल इस फ़्लैट में प्रभुदेवा किराए से रह रहे हैं और इसकी मालकिन श्रीदेवी हैं.
फ़िलहाल श्रीदेवी अपने पति बोनी कपूर के साथ एक फ़ाइव स्टार होटल में रह रही हैं.
<bold>(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं)</bold>












