जब सोनम कपूर ने किया सिर्फ 11 रुपए में काम

- Author, मधु पाल
- पदनाम, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
अभिनेत्री सोनम कपूर अपनी फिल्म 'रांझणा' की कामयाबी से खुश हैं और अब उन्हें अपनी अगली फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' का इंतजार है.
दिलचस्प बात है कि इस फिल्म के लिए उन्होंने सिर्फ 11 रुपए मेहनताना लिया है.
बीबीसी से खास बातचीत में सोनम ने कहा, "ये एक महान शख़्सियत पर आधारित फिल्म है. मुझे पूरी उम्मीद है कि ये फिल्म इतिहास का हिस्सा होने वाली है. ऐसी फिल्मों के लिए पैसे मायने नहीं रखते."
'' मशहूर भारतीय एथलीट मिल्खा सिंह के जीवन पर आधारित है. इसमें फरहान अख़्तर मुख्य भूमिका निभा रहे हैं.
फिल्म के निर्देशक राकेश ओमप्रकाश मेहरा हैं और इसे प्रसून जोशी ने लिखा है. फिल्म 12 जुलाई को रिलीज़ हो रही है.
सोनम कपूर अपनी हालिया फिल्म 'रांझणा' की कामयाबी से बेहद खुश हैं. उनके छह साल के करियर में ये पहली हिट फिल्म है.
इस फिल्म में उनके साथ तमिल फिल्मों के अभिनेता धनुष मुख्य भूमिका में हैं. सोनम कहती हैं, "मैं बेहद खुश हूं लेकिन इस कामयाबी को सेलिब्रेट करने का वक़्त ही नहीं मिल पाया है. फिल्म के निर्देशक आनंद राय बॉलीवुड में मेरे सबसे फेवरिट निर्देशक बन गए हैं."
फिल्मी सितारों से नाखुश
अभिनेत्री सोनम कपूर को फिल्मी कलाकारों से शिक़ायत है कि वे सामाजिक सरोकार से जुड़े मुद्दों या फिर समाज की ग़लत बातों पर भी वो अपने विचार नहीं रखते और 'नो कमेंट्स' कहकर निकल जाते हैं.
बीबीसी से ख़ास बातचीत में सोनम कपूर ने कहा, "एक मशहूर हस्ती होने के नाते हमारा फर्ज़ बनता है कि हम ऐसे मुद्दों पर बोलें. हमें जिया ख़ान मुद्दे पर बात करनी चाहिए. हमें उत्तराखंड में आई त्रासदी पर बात करनी चाहिए. नो कमेंट्स कहकर निकल लेना मुझे बड़ा ग़ैरज़िम्मेदार रवैया लगता है."
सोनम दावा करती हैं कि जब भी उन्हें अपने आस-पास या समाज में कुछ ग़लत होता नज़र आता है तो वो अपनी राय ज़रूर रखती हैं.
वो कहती हैं, "बलात्कार जैसे मामले पर जब कोई मूर्ख राजनेता कह देगा कि लड़कियों को छोटी स्कर्ट पहनकर बाहर नहीं निकलना चाहिए तो ज़ाहिर सी बात है मुझे गुस्सा आएगा. और मैं खुलकर इस तरह की बातों के खिलाफ अपनी राय रखती हूं. हर बार डिप्लोमेटिक होना सही नहीं होता. कई मुद्दों पर राय रखना ज़रूरी हो जाता है."
(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)












