तो हीरोइन के बग़ैर फिल्म बनाइए: दीपिका

दीपिका पादुकोण
इमेज कैप्शन, दीपिका के मुताबिक अब हीरोइन का काम सिर्फ अच्छे कपड़े पहनना ही नहीं रह गया है.

मौजूदा दौर में हिंदी फ़िल्मों में कई बदलाव आए हैं. कहानी, गाने और संगीत लोगों का ध्यान बटोर रहे हैं लेकिन सबसे ज्यादा बात हीरोइन के बदलते रोल की हो रही है.

अभिनेत्री दीपिका पादुकोण मानती हैं कि एक वक्त था जब फ़िल्मों में <link type="page"><caption> हीरोइन को अच्छे कपड़े पहनना और मेकअप लगाने</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/entertainment/2013/05/130517_ranbeer_kapoor_pkp.shtml" platform="highweb"/></link> का ही काम रहता था लेकिन आज फ़िल्म में हीरोइन उतनी ही ज़रुरी है जितना कि एक हीरो और अगर ऐसा नहीं है तो हीरोइन के बगैर फ़िल्म क्यों नहीं बनाते?

कॉकटेल की अभिनेत्री दीपिका कहती हैं "अब हीरोइन को सिर्फ एक उत्पाद की तरह इस्तेमाल नहीं किया जाता क्योंकि आज की पीढ़ी के कलाकार ज़्यादा महत्वपूर्ण रोल करने में यक़ीन रखते हैं. हम ध्यान रखते हैं इस बात का कि हम ऐसे रोल न करें जो भीड़ में खो जाएं."

अब हीरोइन नहीं लड़ती

रणबीर कपूर, दीपिका पादुकोण
इमेज कैप्शन, रणबीर और दीपिका की नई फिल्म 'ये जवानी है दिवानी' है.

फ़िल्म इंडस्ट्री के लिए कहा जाता है कि दो हीरोइन आपस में दोस्त नहीं हो सकतीं, लेकिन दीपिका इस बात को नकराते हुए कुछ और ही कह रही हैं.

दीपिका कहती हैं "मैंने सुना है कि पहले दो हीरोइन आपस में बिल्लियों की तरह लड़ती थी. लेकिन अब तो हम सब दोस्तों की तरह रहते हैं. हम घूमने जाते हैं, आपस में बात करते हैं. कॉलेज या स्कूल में बच्चे घूमते फिरते हैं,मस्ती करते हैं. हम बिल्कुल वैसे ही करते हैं."

कई आधुनिक परिवेश के रोल निभाने वाली दीपिका कहती है "मुझे इस बात से भी आपत्ति है कि ग्लैमर का मतलब ज़ीरो एक्टिंग क्यों होता है? ऐसा क्यों सोचा जाता है कि अगर कोई अच्छे कपड़े पहनता है और ग्लैमरस है तो उसे एक्टिंग करनी नहीं आती. कॉकटेल में मेरे अभिनय की तारीफ हुई जबकि मैंने उसमें काफी ग्लैमरस रोल भी निभाया है."

रणबीर बिल्कुल नहीं बदला

ये जवानी है दिवानी में <link type="page"><caption> दीपिका अपने पूर्व प्रेमी रणबीर कपूर</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/entertainment/2013/03/130320_deepika_ranbeer_pkp.shtml" platform="highweb"/></link> के साथ दिखाई दे रही हैं. गौरतलब है कि दीपिका और रणबीर ने एक ही साल अपने करियर की शुरुआत की थी और दोनों के बीच प्रेम संबंध थे.

दीपिका पादुकोण
इमेज कैप्शन, दीपिका के मुताबिक एक हीरोइन ग्लैमरस के साथ साथ अच्छी अभिनेत्री भी हो सकती है

हालांकि बाद में दोनों के बीच अलगाव हो गया जिसके बारे में दीपिका ने एक चर्चित टीवी शो पर बात भी की थी.

लेकिन अपनी नई फ़िल्म में एक साथ काम करके इन दोनों ही कलाकारों ने एक बार फिर सुर्खियां बटोर ली है.

रणबीर के बारे में दीपिका कहती हैं "मुझे नहीं लगता कि रणबीर पिछले पांच सालों में ज़रा भी बदले हैं. हां ये कितने अच्छे अभिनेता हैं इसका पता हमें तभी लग गया था जब रणबीर की पहली फ़िल्म आई थी. रणबीर की हार या जीत मेरी भी सफलता या असफलता है."

'ये जवानी है दिवानी' को अयान मुखर्जी ने निर्देशित किया है और ये फ़िल्म 31 मई को रिलीज़ होगी.

(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi?fref=ts" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)