रणबीर अब भी मुझ पर हक़ जमाता है: दीपिका

दीपिका पादुकोण-रणबीर कपूर
इमेज कैप्शन, फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' के फर्स्ट लुक लॉन्च पर रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण

दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर का रिश्ता भले ही कथित तौर पर टूट चुका हो लेकिन दोनों अब भी एक दूसरे के बारे में नेक ख़्याल रखते हैं.

तकरीबन पांच साल के बाद ये दोनों 'पूर्व प्रेमी' फिर से बड़े पर्दे पर आ रहे हैं फ़िल्म करण जौहर की फ़िल्म ' <link type="page"><caption> ये जवानी है दीवानी</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/02/130219_yejawanihaidiwani_picgal_pkp.shtml" platform="highweb"/></link>' में. इसके फर्स्ट लुक लॉन्च पर दोनों ने एक दूसरे के बारे में कई बातें कहीं.

दीपिका कहती हैं, "रणबीर अब भी मुझ पर हक़ जमाता है. वो पसंद नहीं करता कि मैं किसी और के बारे में बात करूं."

इस मौके पर रणबीर और दीपिका एक दूसरे के साथ खासा हंसी-मज़ाक करते नज़र आए. हालांकि दोनों के बारे में पूछे गए मीडिया के कुछ सवालों से रणबीर परेशान भी हुए और बीच में तो उन्होंने अपना आपा ही खो दिया और एक पत्रकार पर लगभग बरस पड़े.

सवाल था कि क्या दीपिका इस फ़िल्म के प्रमोशन के लिए कोई टैटू भी बनवाएंगी. दरअसल कुछ सालों पहले दीपिका ने कथित तौर पर रणबीर के नाम का टैटू बनवाया था. खैर, इस सवाल पर लगभग भड़कते हुए रणबीर बोले, "बड़ा बेहूदा सवाल है ये. ऐसे सवालों से आप लोगों को बाज़ आना चाहिए. प्रमोशन के लिए कोई ऐसा करता है क्या."

दीपिका-रणबीर का रोमांस

दीपिका-रणबीर ने इससे पहले साल 2008 में यशराज बैनर की 'बचना ए हसीनो' में काम किया था.

उस दौरान दोनों के रोमांस की ख़बरें भी खूब उड़ीं लेकिन जल्द ही दोनों के बीच कथित तौर पर अलगाव भी हो गया.

उसके कुछ दिनों बाद <link type="page"><caption> दीपिका</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/entertainment/2013/01/130125_deepikapadukone_race2_ks.shtml" platform="highweb"/></link> ने करण जौहर के टीवी शो 'कॉफ़ी विद करन' में रणबीर कपूर के बारे में कुछ ऐसी बातें कही थीं जिस पर रणबीर के माता-पिता ने एतराज़ भी जताया था.

इसी वजह से इस जोड़ी को लेकर लोगों के मन में खासी उत्सुकता है. 'ये जवानी है दीवानी' के निर्देशक अयान मुखर्जी हैं.

रणबीर की तारीफों के पुल बांधते हुए दीपिका ने कहा, "वो कमाल के कलाकार हैं. चाहे कितना भी मुश्किल दृश्य क्यों ना हो वो पहले से कभी तैयारी करके नहीं रखते और कैमरा चालू होते ही कमाल कर देते हैं. वो सेट पर ज़रा भी चिंतित नहीं होते."

दीपिका मानती हैं कि रणबीर अब काफी बड़े स्टार बन चुके हैं और उनके साथ काम करना बड़ा मज़ेदार होता है.