मुझे बस एक हिट चाहिए: सोनम कपूर

- Author, रेखा ख़ान
- पदनाम, मुंबई से बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
सोनम कपूर ने साल 2007 में संजय लीला भंसाली की फिल्म 'सावरिया' से फिल्मों में प्रवेश किया.
तब से वो कुल मिलाकर सात फिल्में कर चुकी हैं. लेकिन कामयाबी हाथ नहीं लगी.
बीबीसी से खास बातचीत में उन्होंने भी इस बात को माना. सोनम कपूर कहती हैं, "हां, मुझे एक हिट की सख्त ज़रूरत है. लेकिन सब कुछ किस्मत के हाथ में है. जब भगवान चाहेंगे तब मुझे कामयाबी मिल ही जाएगी."

सोनम कहती हैं कि वो अपने पापा <link type="page"><caption> अनिल कपूर</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/entertainment/2013/04/130421_anil_kapoor_24_rd.shtml" platform="highweb"/></link> से भी इस बारे में सलाह लेती हैं. सोनम के शब्दों में, "मैं पापा से पूछती रहती हूं कि मैं कड़ी मेहनत करती हूं. बहुत ध्यान से फिल्में और अपने रोल चुनती हूं, फिर भी बात क्यों नहीं बन रही है. तो वो कहते हैं, बेटा धैर्य रखो. मेहनत करती जाओ. एक दिन उसका परिणाम ज़रूर अच्छा मिलेगा."
तुलना
सोनम के साथ आईं <link type="page"><caption> दीपिका पादुकोण</caption><url href=" Filename: http://www.bbc.co.uk/hindi/entertainment/2013/05/130520_deepikapadukone_ye_jawani_hai_deewani_ks.shtml" platform="highweb"/></link> और उनके बाद आईं सोनाक्षी सिन्हा और अनुष्का शर्मा जैसी अभिनेत्रियां भी उनसे ज़्यादा कामयाब हैं. इस तुलना के सवाल पर सोनम ने गंभीरता से जवाब दिया, "मैं अपने रोल के लिए इतिहास में याद रखे जाना पसंद करूंगी. ना कि हिट और फ्लॉप से. लोग दस सालों बाद मेरे किरदार याद रखेंगे. मैं चाहती हूं कि मुझे एक गंभीर कलाकार के तौर पर जाना जाय."

सोनम कपूर की आने वाली फिल्म है रांझना, जिसमें वो तमिल फिल्मों के मशहूर स्टार <link type="page"><caption> धनुष</caption><url href=" story130617_sonam_kapoor_pkpstory130617_cloud_school_dpstory130421_anil_kapoor_24_rdstory120208_dhanush_pn Details Setup & Layout Main Promotion Social Media Filename: http://www.bbc.co.uk/hindi/entertainment/2012/02/120208_dhanush_pn.shtml" platform="highweb"/></link> के साथ काम कर रही हैं. धनुष की ये पहली हिंदी फिल्म है. सोनम मानती हैं कि इस वजह से फिल्म को हिट कराने की ज़्यादा ज़िम्मेदारी ख़ुद उन पर ही है.
सोनम कपूर 'रांझना' में ज़ोया नाम की एक लड़की का किरदार निभा रही हैं. फिल्म में उनका किरदार का सफर 15 साल की आयु से 26 साल तक का है.
'गुड्डी' से ली प्रेरणा
उन्होंने बताया कि 15 साल की लड़की का रोल निभाने के लिए उन्होंने ऋषिकेश मुखर्जी की फिल्म 'गुड्डी' से प्रेरणा ली.
सोनम कहती हैं, "मैं जया बच्चन जी की बहुत बड़ी प्रशंसक हूं. इसलिए इस किरदार को निभाने का प्रस्ताव जब मेरे पास आया तो मुझे उनकी फिल्म गुड्डी सबसे पहले याद आई जिसमें उन्होंने एक स्कूल की लड़की का किरदार निभाया है."
'रांझना' में <link type="page"><caption> ए आर रहमान</caption><url href=" Filename: http://www.bbc.co.uk/hindi/entertainment/2013/01/130106_rahman_pkp.shtml" platform="highweb"/></link> ने संगीत दिया है. फिल्म के निर्देशक आनंद एल राय हैं जो इससे पहले तनु वेड्स मनु जैसी हिट फिल्म का निर्देशन कर चुके हैं. फिल्म शुक्रवार 21 जून को रिलीज़ हो रही है.












